पिथौरागढ़: मनरेगा कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार से डिजिटल हड़ताल शुरू कर दी है. मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि वो पिछले 12 साल से विभागीय संविदा पर कार्य रहे हैं और कई बार सरकार से नियमितीकरण की मांग कर चुके हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है. इसीलिए उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना है.
नियमितीकरण, समायोजन और ग्रेड पे की मांग को लेकर जिले के मनरेगा कर्मचारी डिजिटल हड़ताल पर चले गए हैं. मनरेगा कर्मचारियों ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है कि वो पिछले 8 साल से नियमितीकरण, समायोजन और ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं. मगर सरकार उनकी मांगों को लेकर उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
पढ़ें- टनकपुर से दिल्ली के बीच शुक्रवार से शुरू होगी नई ट्रेन पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस
कर्मचारियों ने कहा कि सरकार मनरेगा के नाम पर कई पुरस्कार प्राप्त कर अपनी पीठ थपथपा रही है, मगर कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसके विरोध में सभी मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. मनरेगाकर्मियों ने जल्द मांगें नहीं माने जाने पर एक मार्च से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.