गंगोलीहाट: तीन दिन पहले ग्राम पंचायत सूरखाल के कमद गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों का मकान जलकर राख हो गए थे, जिसके बाद प्रभावित परिवार खासा परेशान थे. रविवार को विधायक मीना गंगोला ने कमद गांव में पहुंचकर प्रभावित बंसती देवी, केशर सिंह, पूरन सिंह से मुलाकात कर घटना स्थल का निरीक्षण किया.
विधायक मीना गंगोला ने ढांढस बधाते हुए प्रभावित परिवारों को शीघ्र सरकार और अपने स्तर से सहायता करने का भरोसा दिलाया है. विधायक ने मनरेगा से गौशाल निर्माण, अन्य योजनाओं से लाभ दिलाने की बात कही है. इसके साथ ही एसडीएम की ओर से प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने और तत्काल साहयता दिलाने का भरोसा भी दिलाया है.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति हुई तेज, जनता बोली- वैक्सीन को लेकर मन में कई सवाल
कमद गांव पहुंचीं मीना गंगोला को प्रभावित परिवारों ने बताया कि आग में उनका सबकुछ जलकर राख हो गया है. खाद्यान्न से लेग्राम पंचायत सूरखाल के कमद गांव में हुए अग्निकांड को लेकर विधायक मीना गंगोला ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने सभी प्रभावितों को मदद का पूरा भरोसा दिलाया है. सभी प्रभावितों ने गांव में अन्यत्र सहारा ले रखा है. उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब पचास लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम बीएस फोनिया, भाजपा नेता सुरेश जोशी मौजूद रहे.