पिथौरागढ़: मिनी कश्मीर (Mini Kashmir) के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जिले में ट्यूलिप लैंडस्केप योजना (Tulip Landscape Scheme) पर काम शुरू हो गया है. विधायक चंद्रा पंत (MLA Chandra Pant) ने इस योजना का शुभारंभ किया. पहले चरण में 1 करोड़ 77 लाख की लागत से 1 हेक्टेयर जमीन पर ट्यूलिप लैंडस्केप तैयार होगा. इसके तैयार होने पर सीमांत जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
जिला मुख्यालय से सटे मड़धूरा में ट्यूलिप लैंडस्केप योजना (Tulip Landscape Plan in Maddura) का काम शुरू हो गया है. वन विभाग करीब 50 हेक्टेयर जमीन पर ट्यूलिप लैंडस्केप तैयार करेगा. इस योजना में ट्यूलिप के साथ ही 200 स्थानीय प्रजातियों के फूल भी लगाए जाएंगे. इस योजना पर काम तीन चरणों में होगा. ट्यूलिप लैंडस्केप योजना का संचालन स्थानीय युवा करेंगे.
ये भी पढ़ें: ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती पर्यटकों को कर रही आकर्षित, रोजगार विकसित करना मकसद
नैसर्गिक रूप से बेहद खूबसूरत सोर घाटी क्षेत्र (sor valley region) में हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, जो अब 6 माह के भीतर ट्यूलिप गार्डन का दीदार कर सकेंगे. इस योजना को अमलीजामा पहनाने में स्थानीय युवा भी जुटे हुए हैं. योजना का शुभारंभ करते हुए पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के पूरा होने से विश्व भर के पर्यटक सीमांत जिले की ओर आकर्षित होंगे. साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
डीएफओ विनय भार्गव (DFO Vinay Bhargava) ने बताया कि ट्यूलिप लैंडस्केप विकसित करने के साथ ही एक टॉय ट्रेन और रोपवे का भी प्रावधान किया जा रहा है. जिसके लिए स्थानीय आर्किटेक्ट और जानकारों की भी मदद ली जा रही है. साथ ही समिति बनाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार भी दिया जाएगा.