ETV Bharat / state

विधायक चंद्रा पंत ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई अपनी उपलब्धियां - Pithoragarh mla Chandra pant

विधायक चन्द्रा पंत ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने विकास कार्यों को जनता के सामने रखा.

Chandra pant
Chandra pant
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 5:07 PM IST

पिथौरागढ़: एमएलए चंद्रा पंत ने एक विधायक के बतौर अपना पहला साल पूरा कर लिया है. विधायक चंद्रा पंत का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री की मदद से विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को काफी हद तक दूर कर लिया है. खासकर पार्किंग, सड़कों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीते एक साल में काफी काम हुआ है. कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत निधन के बाद उनकी पत्नी चंद्रा पंत पिथौरागढ़ की विधायक चुनी गई थी.

पिथौरागढ़ की विधायक चन्द्रा पंत ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस वार्ता कर अपनी उपलब्धियां गिनाई, साथ ही विधानसभा क्षेत्र के विकास का खाका प्रस्तुत किया. विधायक पंत ने कहा कि क्षेत्रीय जनता से मिले आशीर्वाद की बदौलत उन्होंने पिछले एक साल में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति कराई. जहां प्राचार्य की तैनाती कर दी गई है, जल्द ही निर्माण भी कार्य शुरू हो जाएगा.

विधायक चंद्रा पंत ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई अपनी उपलब्धियां.

पढ़ें-राम मंदिर निर्माण में आप भी दे सकते हैं अपना सहयोग, विहिप शुरू कर रहा है मुहिम

उन्होंने बताया कि 63 करोड़ की लागत से बन रहे बेस अस्पताल का 75 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. अगले वर्ष इसका संचालन शुरू हो जाएगा. जिला चिकित्सालय में आईसीयू और डायलिसिस यूनिट शुरू करवाने के साथ ही प्लाज्मा यूनिट बनाने का कार्य चल रहा है. जिसके लिए 16 लाख की धनराशि केंद्र से और शेष धनराशि विधायक निधि से खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिवंगत वित्त मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट थरकोट झील के लिए 32 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि एक साल के कार्यकाल में उन्होंने 93 किमी सड़क का निर्माण पूरा कराया है.

वहीं कांग्रेस सरकार ने जिस मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए मात्र सात करोड़ की धनराशि दी थी, उसके लिए 21 करोड़ की धनराशि जारी करवाकर पार्किंग का कार्य भी पूरा कराया है. उन्होंने कहा कि जिले में नर्सिग कॉलेज शुरू हो चुका है. साथ ही स्पो‌र्ट्स कालेज का कार्य अगले एक वर्ष में पूरा हो जाएगा.

पिथौरागढ़: एमएलए चंद्रा पंत ने एक विधायक के बतौर अपना पहला साल पूरा कर लिया है. विधायक चंद्रा पंत का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री की मदद से विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को काफी हद तक दूर कर लिया है. खासकर पार्किंग, सड़कों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीते एक साल में काफी काम हुआ है. कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत निधन के बाद उनकी पत्नी चंद्रा पंत पिथौरागढ़ की विधायक चुनी गई थी.

पिथौरागढ़ की विधायक चन्द्रा पंत ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस वार्ता कर अपनी उपलब्धियां गिनाई, साथ ही विधानसभा क्षेत्र के विकास का खाका प्रस्तुत किया. विधायक पंत ने कहा कि क्षेत्रीय जनता से मिले आशीर्वाद की बदौलत उन्होंने पिछले एक साल में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति कराई. जहां प्राचार्य की तैनाती कर दी गई है, जल्द ही निर्माण भी कार्य शुरू हो जाएगा.

विधायक चंद्रा पंत ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई अपनी उपलब्धियां.

पढ़ें-राम मंदिर निर्माण में आप भी दे सकते हैं अपना सहयोग, विहिप शुरू कर रहा है मुहिम

उन्होंने बताया कि 63 करोड़ की लागत से बन रहे बेस अस्पताल का 75 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. अगले वर्ष इसका संचालन शुरू हो जाएगा. जिला चिकित्सालय में आईसीयू और डायलिसिस यूनिट शुरू करवाने के साथ ही प्लाज्मा यूनिट बनाने का कार्य चल रहा है. जिसके लिए 16 लाख की धनराशि केंद्र से और शेष धनराशि विधायक निधि से खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिवंगत वित्त मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट थरकोट झील के लिए 32 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि एक साल के कार्यकाल में उन्होंने 93 किमी सड़क का निर्माण पूरा कराया है.

वहीं कांग्रेस सरकार ने जिस मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए मात्र सात करोड़ की धनराशि दी थी, उसके लिए 21 करोड़ की धनराशि जारी करवाकर पार्किंग का कार्य भी पूरा कराया है. उन्होंने कहा कि जिले में नर्सिग कॉलेज शुरू हो चुका है. साथ ही स्पो‌र्ट्स कालेज का कार्य अगले एक वर्ष में पूरा हो जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.