बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चुफाल ने लोगों के मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री चुफाल ने कहा कि बेरीनाग में हो रही पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बंशीधर भगत ने जीता किसानों का भरोसा, बोले- गेहूं खरीद में कोताही बरतने वालों के खिलाफ होगी FIR
फिलहाल पानी की समस्या को दूर करने के लिए टैंकर से मजदूर लगाकर पानी का वितरण किया जाएगा. इस दौरान मंत्री चुफाल ने चौकोड़ी की पेयजल योजना का लाभ जल्द बेरीनाग की जनता को देने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने 6 महीने के अंदर बेरीनाग के सभी गांवों में पेयजल की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाया.