पिथौरागढ़: कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने विकास भवन सभागार में जिला विकास योजना की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के चयन में विभाग जल्दीबाजी ना करें. जनता को जिन योजनाओं की प्राथमिक आवश्यकता है, उन्हीं योजनाओं का चयन किया जाए. प्रभारी मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कुछ विभागों में काम शुरू नहीं हुए हैं, जबकि अन्य विभागों की कार्यप्रगति संतोषजनक है.
समीक्षा के दौरान मंत्री ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के पुनर्वास के संबंध में जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित गांवों के पुर्नवास और इनके स्थाई समाधान के लिए शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाए.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में ओवर रेटिंग पर कार्रवाई, 130 घोड़ा-खच्चर संचालकों का किया चालान
वहीं, जिलाधिकारी ने मंत्री को अवगत कराया कि जिले में वर्तमान में आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास के लिए भू सर्वेक्षण समेत अन्य कार्यवाही गतिमान है. वर्तमान तक जिले से कुल 190 परिवारों को पुनर्वास के लिए चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है. शीघ्र ही शासन से अनुमोदन भी प्राप्त हो जाएगा. बैठक में प्रभारी मंत्री ने अटल आयुष्मान योजना और जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की.