बेरीनाग: शहीद की पत्नी ने प्रशासन के द्वारा भवन निर्माण नहीं करने के विरोध में तीन घंटे धरना दिया. शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी धना डांगी ने आरोप लगाते हुए कहा बेरीनाग प्रशासन के द्वारा भवन निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है. भवन निर्माण की गुहार सरकार से प्रशासन तक लगा दी गयी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
धना डांगी ने कहा कि एक ओर सरकार शहीदों की सम्मान यात्रा निकाल रही है और दूसरी ओर उन्हें भवन निर्माण के दौरान परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक भवन निर्माण कार्य नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा. उन्होंने 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने विरोध दर्ज करने की बात कही.
पढ़ें-दारमा-व्यास घाटी में फंसे सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत
धरने में बैठने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उच्च अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने को कहा. वहीं, तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया की बेरीनाग और चौकोड़ी में माननीय उच्च न्यायालय ने निर्माण में रोक लगायी है, उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जा रहा है. सभी का निर्माण कार्य रोका गया है.