पिथौरागढ़: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ लाया गया. यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. उधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट के जरिये शहीद को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.
शहीद सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को पिथौरागढ़ लाया गया. जहां रामेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अन्तिम संस्कार किया गया. शहीद के पुत्र दीपक कसनियाल ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इस मौके पर शहीद के परिजनों की आंखें नम थी और पूरा गांव गमगीन था. स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
-
पिथौरागढ़ निवासी सूबेदार शंकर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। वे थल सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर नियुक्त और उरी सेक्टर में तैनात थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
।।ॐ शांति शांति शांति।।
">पिथौरागढ़ निवासी सूबेदार शंकर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। वे थल सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर नियुक्त और उरी सेक्टर में तैनात थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 13, 2020
।।ॐ शांति शांति शांति।।पिथौरागढ़ निवासी सूबेदार शंकर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। वे थल सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर नियुक्त और उरी सेक्टर में तैनात थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 13, 2020
।।ॐ शांति शांति शांति।।
पढ़ेंः गंगा में डूब रहे युवक के लिए 'फरिश्ता' बने लोग, एक किलोमीटर की दूरी पर किया रेस्क्यू
बता दें कि पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी निवासी सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल राष्ट्रीय राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे, जो अपने आखिरी दिनों में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.