ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गोकर्ण सिंह, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - शहीद गोकर्ण सिंह

शहीद गोकर्ण सिंह के अंतिम संस्कार में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. हवलदार गोकर्ण सिंह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

शहीद गोकर्ण सिंह
शहीद गोकर्ण सिंह
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:40 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:30 PM IST

पिथौरागढ़: जम्मू-कश्मीर में सीमा पर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार गोकर्ण सिंह आज (सोमवार) पचंतत्व में विलीन हो गए. नाचनी के रामगंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे मनीष ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी.

शहीद गोकर्ण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम को उनके पैतृक गांव नापड़ लाया गया था. शहीद की अंत्येष्टि पर धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित कई नेता मौजूद रहे. स्थानीय विधायक हरीश धामी ने शहीद के परिवार को एक लाख की नकद राशि प्रदान की.

पढ़ें- आज पैतृक गांव लाया जाएगा शहीद दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में पिथौरागढ़ जिले के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह शहीद हो गए थे. दोनों जवानों के पार्थिव शरीर रविवार को उनके घर लाए गए थे.

शहीद शंकर सिंह का बीते रोज रामेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था. वहीं सोमवार को नाचनी के रामगंगा घाट पर शहीद गोकर्ण सिंह भी पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड सरकार शहीद परिवारों के साथ खड़ी है.

पिथौरागढ़: जम्मू-कश्मीर में सीमा पर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार गोकर्ण सिंह आज (सोमवार) पचंतत्व में विलीन हो गए. नाचनी के रामगंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे मनीष ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी.

शहीद गोकर्ण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम को उनके पैतृक गांव नापड़ लाया गया था. शहीद की अंत्येष्टि पर धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित कई नेता मौजूद रहे. स्थानीय विधायक हरीश धामी ने शहीद के परिवार को एक लाख की नकद राशि प्रदान की.

पढ़ें- आज पैतृक गांव लाया जाएगा शहीद दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में पिथौरागढ़ जिले के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह शहीद हो गए थे. दोनों जवानों के पार्थिव शरीर रविवार को उनके घर लाए गए थे.

शहीद शंकर सिंह का बीते रोज रामेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था. वहीं सोमवार को नाचनी के रामगंगा घाट पर शहीद गोकर्ण सिंह भी पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड सरकार शहीद परिवारों के साथ खड़ी है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.