पिथौरागढ़: उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा संगठन जोर शोर से जुट गया है.
गजराज बिष्ट ने कहा आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अबकी बार 60 पार के नारे के साथ मैदान में उतरेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही संगठन के उच्च नेतृत्व ने 60 प्लस सीटें जीतने का खाका भी तैयार कर लिया है. संगठन और सरकार के सभी बड़े नेता हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने दिल्ली और गुजरात मॉडल पर किया प्रहार, जनता से पूछे कई सवाल
भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पिछले साढे 4 सालों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का काम कर रहे हैं. ताकि भाजपा 2022 में फिर से प्रचंड जीत सुनिश्चित कर सकें.