पिथौरागढ़: जाजरदेवल थाना में गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. 15 मार्च को परिजनों ने किशोरी के गायब होने की सूचना जाजरदेवल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इस दौरान पुलिस ने चार दिनों के भीतर मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को भड़कटिया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
जाजरदेवल थाना क्षेत्र में किशोरी के गायब होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने गुमशुदा नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की. पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर छापेमारी कर गुरुवार को भड़कटिया के पास से किशोरी को बरामद कर लिया है. साथ ही एक आरोपी गोपाल सिंह (35 वर्ष) निवासी ग्राम शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश, जो हाल निवासी कुसौली को घटना में संलिप्त पाए जाने पर भड़कटिया से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.