पिथौरागढ़: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज (मंगलवार) चार दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया. साथ ही नैनी-सैनी एयरपोर्ट परिसर में पुलिस के जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी.
इस दौरान कोश्यारी ने कहा कि वे दो साल बाद दीपावली के मौके पर पिथौरागढ़ पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही पिथौरागढ़ जिले को हवाई जहाज सेवा से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए वे खुद प्रयासरत हैं.
पढ़ें- बिना दर्शन केदारनाथ से लौटाने पर भड़के त्रिवेंद्र, विरोध करने वालों को बताया 'कांग्रेस माइंडेड'
कोश्यारी 3 और 4 नवंबर को पिथौरागढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान 3 नवंबर को लोनिवि के विश्राम गृह में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जबकि 5 नंवबर को शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से वार्ता करेंगे.