पिथौरागढ़: बंगापानी तहसील में आफमानी आफत ने जमकर तबाही मचाई है. आलम ये है कि रास्ते बंद होने के कारण बीमार और गर्भवती महिलाओं को ग्रामीण डोली और डंडों की मदद से अस्पताल तक पहुंचाने को मजबूर हैं. खतरनाक रास्तों से ग्रामीण 10 से 15 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रहे हैं. वहीं, अभी भी आपदा प्रभावित इस इलाके में 2 सौ से अधिक लोग रास्ते टूटने के कारण फंसे हुए हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर देने की मांग की है.
बंगापानी तहसील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए प्रशासन ने एयरफोर्स से एमआई 17 हेलीकॉप्टर मांगा है. बंगापानी तहसील के चामी और देवलेख में सम्पर्क मार्ग बंद होने से सैकड़ों ग्रामीण लैंड स्लाइड जोन में फंसे हुए हैं. वहीं, प्रशासन ने आपदा राहत कार्यों के संचालन के लिए चामी ग्रामसभा और बरम इंटर कॉलेज में हेलीपैड भी तैयार कर लिए हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन में ऑनलाइन शराब मंगा रहे हैं तो हो जाइए सावधान !
जानकारी के मुताबिक, चामी ग्राम सभा में करीब 150 लोग रास्ता बंद होने के कारण फंसे हुए हैं. जबकि, देवलेख में गांव के दोनों तरफ लगातार भूस्खलन होने से 30 परिवार गांव में फंसे हैं. ऐसे में देवलेख के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल प्रभाव से उन्हें रेस्क्यू करने की मांग की है.