ETV Bharat / state

बेरीनाग: गहरी खाई में गिरने से विद्युत विभाग के लाइनमैन की मौत

गहरी खाई में गिरने से विद्युत विभाग का लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

berinag
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:04 PM IST

बेरीनाग: शाहगराऊ के पास गहरी खाई में गिरने से विद्युत विभाग का लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे सीएचसी बेरीनाग में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

जानकारी के मुताबिक लाइन मैन दीवान राम चैकोड़ी पुरानाथल लाइन में तैनात था. वह काम से घर लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और व खाई में जा गिरा. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे खाई से बाहर निकाला. परिजन घायल दीवान राम को लेकर हल्दानी जा रहे थे कि बीच रास्ते में दीवान की मौत हो गई.

पढ़ें- विधायक गणेश जोशी ने CISF को दी पीपीई किट, कहा- संसाधन मुहैया कराना प्राथमिकता

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व कर्मी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सरकार व विभाग से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. चंदोला ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया गया.

मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चें है. लाइनमैन संगठन के अध्यक्ष राजेश बोरा ने मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने, कोरोना डयूटी के दौरान मृत्यु होने पर बीमा का लाभ देने, साथ ही पत्नी को विभाग में नौकरी देने की मांग की.

बेरीनाग: शाहगराऊ के पास गहरी खाई में गिरने से विद्युत विभाग का लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे सीएचसी बेरीनाग में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

जानकारी के मुताबिक लाइन मैन दीवान राम चैकोड़ी पुरानाथल लाइन में तैनात था. वह काम से घर लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और व खाई में जा गिरा. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे खाई से बाहर निकाला. परिजन घायल दीवान राम को लेकर हल्दानी जा रहे थे कि बीच रास्ते में दीवान की मौत हो गई.

पढ़ें- विधायक गणेश जोशी ने CISF को दी पीपीई किट, कहा- संसाधन मुहैया कराना प्राथमिकता

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व कर्मी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सरकार व विभाग से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. चंदोला ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया गया.

मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चें है. लाइनमैन संगठन के अध्यक्ष राजेश बोरा ने मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने, कोरोना डयूटी के दौरान मृत्यु होने पर बीमा का लाभ देने, साथ ही पत्नी को विभाग में नौकरी देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.