बेरीनाग: नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वार्ड में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने बताया गुलदार के मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गुलदार को देखने के लोगों की भारी भीड़ लगी रही. साथ ही गुलदार पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि 6 दिन पहले गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया था. उसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर धोषित करने की मांग की थी.
यह भी पढे़ं-दुखद! पूर्व BKTC अध्यक्ष और ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत
वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था और लगातार गुलदार को पकड़ने की कोशश जारी थी. शुक्रवार देर रात को फिर गुलदार को ग्रामीणों ने देखा था. वन विभाग ने 24 घंटे के लिए गांव में कर्मचारी भी तैनात किये. रविवार देर रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. वहीं गुलदार के पिंजरे में कैद होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.