ETV Bharat / state

बेरीनाग: गुलदार की दस्तक से लोग डरे, कई मवेशियों को बना चुका शिकार - गुल

बेरीनाग के कई इलाकों में लोग गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए. गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है.

Leopard terror in Berinag
गुलदार की दश्तक से लोग डरे
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 8:13 PM IST

बेरीनाग: भंडारी गांव के राथल तोक में बुधवार दोपहर को गुलदार ने रेखा देवी के आंगन में बंधी हुई दो बकरियों को मार दिया. गुलदार ने जब बकरियों पर हमला किया उस समय रेखा देवी में बाहर गईं हुई थीं. रेखा देवी जब वापस लौटीं तो देखा गुलदार बकरियों को निवाला बना चुका है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो गुलदार मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गांव वालों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन रक्षक दिनेश चौहान ने बकरियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

वन रक्षक दिनेश ने ग्रामीणों से शाम के समय बच्चों को घरों के बाहर नहीं छोड़ने, घरों की लाइट जलाने और घरों के आसपास की झाड़ी काटने की अपील की है. क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भंडारी ने गुलदार के आंतक को देखते हुए वन विभाग से गश्त लगाने की मांग की है.

भट्टी गांव में भी गुलदार की दस्तक
नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वॉर्ड में बुधवार सुबह 6 बजे एक बार फिर गुलदार आ धमका, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. पूर्व प्रधान कमलेश पंत ने बताया कि घर के पास सुबह 6 बजे गुलदार बैठा हुआ था. हालांकि जब उन्होंने शोर मचाया तो गुलदार भाग. एक हफ्ते पहले भी गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था.

यहां भी दिखा गुलदार
बेरीनाग विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत उडियारी, कांडे किरोली और जाख रावत सहित कई इलाकों में शाम को गुलदार दिखाई दिया है. जिससे लोग डरे हुए है.

बेरीनाग: भंडारी गांव के राथल तोक में बुधवार दोपहर को गुलदार ने रेखा देवी के आंगन में बंधी हुई दो बकरियों को मार दिया. गुलदार ने जब बकरियों पर हमला किया उस समय रेखा देवी में बाहर गईं हुई थीं. रेखा देवी जब वापस लौटीं तो देखा गुलदार बकरियों को निवाला बना चुका है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो गुलदार मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गांव वालों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन रक्षक दिनेश चौहान ने बकरियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

वन रक्षक दिनेश ने ग्रामीणों से शाम के समय बच्चों को घरों के बाहर नहीं छोड़ने, घरों की लाइट जलाने और घरों के आसपास की झाड़ी काटने की अपील की है. क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भंडारी ने गुलदार के आंतक को देखते हुए वन विभाग से गश्त लगाने की मांग की है.

भट्टी गांव में भी गुलदार की दस्तक
नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वॉर्ड में बुधवार सुबह 6 बजे एक बार फिर गुलदार आ धमका, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. पूर्व प्रधान कमलेश पंत ने बताया कि घर के पास सुबह 6 बजे गुलदार बैठा हुआ था. हालांकि जब उन्होंने शोर मचाया तो गुलदार भाग. एक हफ्ते पहले भी गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था.

यहां भी दिखा गुलदार
बेरीनाग विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत उडियारी, कांडे किरोली और जाख रावत सहित कई इलाकों में शाम को गुलदार दिखाई दिया है. जिससे लोग डरे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.