ETV Bharat / state

बेरीनाग में गुलदार का आतंक, घास कटाने गई महिला पर किया हमला

Berinag Leopard Attack बेरीनाग में गुलदार ने महिला पर हमला किया है. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. बीते तीन हफ्ते पहले भी गुलदार ने चचरेत ग्राम पंचायत के कलेत गांव में एक बच्ची को निवाला बनाया था. इस बार भी कलेत के पास के गांव नगौर में गुलदार महिला पर हमला किया है.

Berinag Leopard Attack
गुलदार का हमला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 9:44 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर बेरीनाग क्षेत्र में गुलदार लोगों को निवाला बना रहा है. ताजा मामला बेरीनाग तहसील मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर नगौर गांव का है. जहां मंगलवार देर शाम गुलदार खेतों में घास काट रही महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर और गर्दन पर गहरे घाव हो गए. गनीमत रही कि मौके पर अन्य महिलाओं मौजूद थी. उनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नगौर गांव में मंगलवार शाम पांच बजे के आस पास गीता देवी पत्नी कैलाश चंद (उम्र 50 वर्ष) अपने घर से 100 मीटर दूरी पर खेतों में जानवरों के लिए घास काट रही थी. तभी अचानक गुलदार ने पीछे से आकर महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला लहूलुहान हो गई. महिला की चीखने की आवाज सुनकर आस पास मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. तब जाकर गुलदार भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढे़ंः गुलदार ने आंगन में खेल रही तीन साल की मासूम को बनाया निवाला, लोगों में आक्रोश

घायल महिला को लेकर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौडमन्या लेकर गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. महिला के सिर और गर्दन पर गहरे घाव हुए हैं. दिनदहाड़े गुलदार के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल है. प्रधान संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद नागिला और ग्राम प्रधान सुंदर राम ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

बता दें कि नगौर गांव से सटे चचरेत गांव में तीन हफ्ते पहले गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्ची को निवाला बना दिया था. लगातार गुलदार के आतंक से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. उधर, वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ गांव पहुंच गए हैं. फिलहाल, गांव में वन विभाग की टीम को गश्त के लिए तैनात कर दिया है.

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर बेरीनाग क्षेत्र में गुलदार लोगों को निवाला बना रहा है. ताजा मामला बेरीनाग तहसील मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर नगौर गांव का है. जहां मंगलवार देर शाम गुलदार खेतों में घास काट रही महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर और गर्दन पर गहरे घाव हो गए. गनीमत रही कि मौके पर अन्य महिलाओं मौजूद थी. उनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नगौर गांव में मंगलवार शाम पांच बजे के आस पास गीता देवी पत्नी कैलाश चंद (उम्र 50 वर्ष) अपने घर से 100 मीटर दूरी पर खेतों में जानवरों के लिए घास काट रही थी. तभी अचानक गुलदार ने पीछे से आकर महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला लहूलुहान हो गई. महिला की चीखने की आवाज सुनकर आस पास मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. तब जाकर गुलदार भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढे़ंः गुलदार ने आंगन में खेल रही तीन साल की मासूम को बनाया निवाला, लोगों में आक्रोश

घायल महिला को लेकर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौडमन्या लेकर गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. महिला के सिर और गर्दन पर गहरे घाव हुए हैं. दिनदहाड़े गुलदार के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल है. प्रधान संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद नागिला और ग्राम प्रधान सुंदर राम ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

बता दें कि नगौर गांव से सटे चचरेत गांव में तीन हफ्ते पहले गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्ची को निवाला बना दिया था. लगातार गुलदार के आतंक से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. उधर, वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ गांव पहुंच गए हैं. फिलहाल, गांव में वन विभाग की टीम को गश्त के लिए तैनात कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.