पिथौरागढ़: लॉकडाउन के कारण कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के गेस्ट हाउस में फंसे सैलानियों को राहत मिली है. निगम ने बीते लंबे समय से रुके सैलानियों के खाने का बिल पूरी तरह माफ कर दिया है. कमरों के किराए को भी आधा किया है.
लॉकडाउन के चलते कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में बीते लंबे समय से रुके सैलानियों को निगम ने बड़ी राहत दी है. इन सैलानियों के भोजन का बिल माफ करने के साथ ही कमरों का किराया भी आधा माफ किया गया है. केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी का कहना है कि लॉकडाउन में फंसे सैलानियों को केएमवीएन पूरी राहत दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः वित्त वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा बढ़कर 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान: रिपोर्ट
जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण केएमवीएन पहले से ही 30 करोड़ से ज्यादा के घाटे में है, लेकिन लॉकडाउन के चलते गेस्ट हाउस में रुके सैलानियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए निगम ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा राहत दे पाना निगम के बस में नहीं है.