ETV Bharat / state

ऐतिहासिक लंदनफोर्ट के एंट्री फीस से केएमवीएन को हुई लाखों की आमदनी, देखिए किले का अद्भुत नजारा - पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के ऐतिहासिक लंदनफोर्ट को बीते साल दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. अब कुमाऊं मंडल विकास निगम ने मात्र किले की एंट्री फीस से ही लाखों रुपये की आमदनी कर ली है.

पिथौरागढ़ का लंदनफोर्ट.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 6:04 PM IST

पिथौरागढ़: ऐतिहासिक लंदनफोर्ट को पिछले साल दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएम) मात्र किले की एंट्री फीस से ही लाखों रुपये की आमदनी कर चुका है. साथ ही केएमवीएन किले में किचन का संचालन भी कर रहा है. वहीं, अब किले में स्थानीय क्राफ्ट की दुकानें भी संचालित की जायेंगी.

पिथौरागढ़ का लंदनफोर्ट.

सोरघाटी पिथौरागढ़ को पर्यटन हब बनाने और सरकार की आमदनी में इजाफा करने के लिए ऐतिहासिक लंदनफोर्ट का चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया था. किले को आधुनिक रूप देने के साथ ही गार्डनिंग और लाइटिंग के जरिए इसे और आकर्षक बनाया गया है.

पढ़ें: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

गोरखा शासनकाल में बने इस किले के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं. रात के समय लंदन फोर्ट पर लाइटिंग का अद्भुत नजारा आकर्षण का केंद्र बन रहा है. साथ ही नाइट इवेंट या पार्टी के लिए भी लोग किले की बुकिंग करवा रहे हैं.

पिथौरागढ़: ऐतिहासिक लंदनफोर्ट को पिछले साल दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएम) मात्र किले की एंट्री फीस से ही लाखों रुपये की आमदनी कर चुका है. साथ ही केएमवीएन किले में किचन का संचालन भी कर रहा है. वहीं, अब किले में स्थानीय क्राफ्ट की दुकानें भी संचालित की जायेंगी.

पिथौरागढ़ का लंदनफोर्ट.

सोरघाटी पिथौरागढ़ को पर्यटन हब बनाने और सरकार की आमदनी में इजाफा करने के लिए ऐतिहासिक लंदनफोर्ट का चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया था. किले को आधुनिक रूप देने के साथ ही गार्डनिंग और लाइटिंग के जरिए इसे और आकर्षक बनाया गया है.

पढ़ें: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

गोरखा शासनकाल में बने इस किले के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं. रात के समय लंदन फोर्ट पर लाइटिंग का अद्भुत नजारा आकर्षण का केंद्र बन रहा है. साथ ही नाइट इवेंट या पार्टी के लिए भी लोग किले की बुकिंग करवा रहे हैं.

Intro:पिथौरागढ़: सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटकों के लिए खोला गया ऐतिहासिक लंदनफोर्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गोरखा शासनकाल में बने इस किले के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आ रहे है। आलम ये है कि किले की एंट्री फीस से ही कुमाऊँ मंडल विकास निगम अब तक लाखों रुपये की आमदनी कर चुका है। रात के समय लंदन फोर्ट में लाइटिंग का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा है। नाईट इवेंट या पार्टी के लिए भी लोग किले की बुकिंग करवा रहे है। सोरघाटी पिथौरागढ़ को पर्यटन हब बनाने और सरकार की आमदनी में इजाफा करने के लिए ऐतिहासिक लंदनफोर्ट का चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है। किले को आधुनिक रूप देने के साथ ही गार्डनिंग और लाइटिंग के जरिये इसे और आकर्षक बनाया गया है। फिलहाल किले में पर्यटकों की आवाजाही कम है मगर आम लोग किले का नजारा देखने और फोटोग्राफी के लिए यहां भारी तादात में आ रहे है। कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा किले में किचन का भी संचालन किया जा रहा है। किले में स्थानीय क्राफ्ट की दुकान भी संचालित होनी है। Byte: सूरज रावल, स्थानीय


Body:पिथौरागढ़: सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटकों के लिए खोला गया ऐतिहासिक लंदनफोर्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गोरखा शासनकाल में बने इस किले के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आ रहे है। आलम ये है कि किले की एंट्री फीस से ही कुमाऊँ मंडल विकास निगम अब तक लाखों रुपये की आमदनी कर चुका है। रात के समय लंदन फोर्ट में लाइटिंग का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा है। नाईट इवेंट या पार्टी के लिए भी लोग किले की बुकिंग करवा रहे है। सोरघाटी पिथौरागढ़ को पर्यटन हब बनाने और सरकार की आमदनी में इजाफा करने के लिए ऐतिहासिक लंदनफोर्ट का चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है। किले को आधुनिक रूप देने के साथ ही गार्डनिंग और लाइटिंग के जरिये इसे और आकर्षक बनाया गया है। फिलहाल किले में पर्यटकों की आवाजाही कम है मगर आम लोग किले का नजारा देखने और फोटोग्राफी के लिए यहां भारी तादात में आ रहे है। कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा किले में किचन का भी संचालन किया जा रहा है। किले में स्थानीय क्राफ्ट की दुकान भी संचालित होनी है। Byte: सूरज रावल, स्थानीय


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.