पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा स्थगित होने से धारचूला कुमाऊं मंडल विकास निगम को 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. कोरोना महामारी के चलते इस साल पर्यटक भी धारचूला नहीं पहुंच पाए, जिस कारण बीते आठ महीनों से धारचूला का पर्यटक आवास गृह एकदम सुनसान पड़ा है. केएमवीएन का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो नुकसान और अधिक होने की संभावना है.
कोरोना महामारी के चलते इस बार धारचूला का पर्यटन कारोबार बुरी तरह चौपट हो गया है. विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा और आदि कैलाश यात्रा का संचालन कोरोना की वजह से नहीं होने से धारचूला केएमवीएन को 8 करोड़ का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने वन विभाग में ई-ऑफिस का किया उद्घाटन, काम में आएगी पारदर्शिता
दोनों प्रसिद्ध धार्मिक यात्राओं में हर साल सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु शिरकत करते थे. जिसका बेस कैंप धारचूला में केएमवीएन का गेस्ट हाउस होता था. मगर इस बार यात्रा संचालित नहीं होने से कोई भी यात्री धारचूला नहीं पहुंचा. यही नहीं पंचाचूली और नारायण आश्रम जाने वाले पर्यटकों ने भी इस साल यहां का रुख नहीं किया. धारचूला केएमवीएन प्रबंधक दौलत सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 8 महीने से पर्यटक आवास गृह के लिए एक भी बुकिंग नहीं आई. जिसके चलते केएमवीएन को 8 करोड़ का नुकसान हुआ है.