ETV Bharat / state

यहां गंदा और बदबूदार पानी पी रहे ग्रामीण, चैन से सो रहे अफसर - उत्तराखंड समाचार

जोग्यूड़ा थल गांव में तीन दशक पहले शुरू हुई पेयजल योजना से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है. विभागीय लापरवाही के चलते एक हजार आबादी वाले थल गांव के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पेयजल योजना के स्रोत में गंदगी होने से लोगों के घरों में बदबूदार पानी पहुंच रहा है. जिम्मेदार अधिकारी मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

जोग्यूड़ा थल के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:22 PM IST

बेरीनाग: विभागीय लापरवाही के चलते थल क्षेत्र के जोग्यूड़ा थल के ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. यहां पेयजल की आपूर्ति करने वाला स्रोत गंदगी से पटा हुआ है. जहां से पानी सप्लाई होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. गंदा पानी पीने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं. उधर, जल संस्थान बेखबर बना हुआ है.

जोग्यूड़ा थल के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर.


बता दें कि एक हजार आबादी वाले जोग्यूड़ा थल गांव के लिए बीते तीन दशक पहले इस पेयजल योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते पेयजल योजना के स्रोत में कचरा पसरा हुआ है. आलम ये है कि स्रोत के आस-पास काफी गंदगी फैली हुई है. साथ ही काई जमी है. सफाई के बगैर ही पानी लोगों के घरों तक सप्लाई किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नलों से आ रहे पानी से बदबू आ रही है. मामले को लेकर वो कई बार जल संस्थान से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने योजना में तैनात लाइनमैनों को हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः प्रकाश पंत के पीपलपानी में शामिल हुए सीएम, पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन और टूरिज्म सेंटर बनाने का किया एलान


ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर आम लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार तमाम दावे कर रही है. दूसरी ओर सरकारी महकमा लोगों को दूषित पानी पिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नल में कीड़े-मकौड़े तक आ रहे हैं. दूषित पानी पीने से लोगों को बीमारी का डर सता रहा है.


मामले पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार का कहना है कि थल क्षेत्र में घरों में दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत मिली है. मौके पर विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को भेजा गया है. साथ ही उनसे जांच की रिपोर्ट मांगी गई है. जल्द ही स्रोत की सफाई कराई जाएगी. जिससे लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.

बेरीनाग: विभागीय लापरवाही के चलते थल क्षेत्र के जोग्यूड़ा थल के ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. यहां पेयजल की आपूर्ति करने वाला स्रोत गंदगी से पटा हुआ है. जहां से पानी सप्लाई होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. गंदा पानी पीने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं. उधर, जल संस्थान बेखबर बना हुआ है.

जोग्यूड़ा थल के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर.


बता दें कि एक हजार आबादी वाले जोग्यूड़ा थल गांव के लिए बीते तीन दशक पहले इस पेयजल योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते पेयजल योजना के स्रोत में कचरा पसरा हुआ है. आलम ये है कि स्रोत के आस-पास काफी गंदगी फैली हुई है. साथ ही काई जमी है. सफाई के बगैर ही पानी लोगों के घरों तक सप्लाई किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नलों से आ रहे पानी से बदबू आ रही है. मामले को लेकर वो कई बार जल संस्थान से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने योजना में तैनात लाइनमैनों को हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः प्रकाश पंत के पीपलपानी में शामिल हुए सीएम, पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन और टूरिज्म सेंटर बनाने का किया एलान


ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर आम लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार तमाम दावे कर रही है. दूसरी ओर सरकारी महकमा लोगों को दूषित पानी पिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नल में कीड़े-मकौड़े तक आ रहे हैं. दूषित पानी पीने से लोगों को बीमारी का डर सता रहा है.


मामले पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार का कहना है कि थल क्षेत्र में घरों में दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत मिली है. मौके पर विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को भेजा गया है. साथ ही उनसे जांच की रिपोर्ट मांगी गई है. जल्द ही स्रोत की सफाई कराई जाएगी. जिससे लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके.

Intro:गंदा पानीBody:बेरीनाग
जोग्यूड़ा थल के एक हजार बाशिंदे पी रहे दूषित पानी।

बेरीनाग : थल तहसील क्षेत्र के जोग्यूड़ा थल के ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। गांव को पेयजल की आपूर्ति करने वाला स्रोत गंदगी से पटा पड़ा है। घरों में आ रहे बदबूदार पानी से गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका ग्रामीण सहमे हुए हैं। जल संस्थान इस गंभीर समस्या पर मौन साधे हुए है।

गांव के लिए बनाई गई पेयजल योजना के स्रोत में कचड़ा भरा हुआ है। स्रोत के आस-पास गंदगी फैली हुई है। सफाई के बगैर ही पानी घरों में सप्लाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नलों से आ रहे पानी से बदबू आ रही है। इसकी शिकायत जल संस्थान को की गई थी, लेकिन विभाग ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों ने योजना में तैनात लाइनमैनों को हटाए जाने की मांग भी की है। योजना 30 वर्ष बनाई गई थी। ग्रामीण लोगो का कहना है की एक ओर आम लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार तमाम दावे कर रही है, दूसरी ओर सरकारी महकमे लोगों को दूषित पानी पिला रहे हैं। इस गंभीर मसले पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ।

वही जल संस्थान, डीडीहाट के अधिशासी अभियंता, - अवधेश कुमार का कहना है की थल मे घरों में दूषित पेयजल आपूर्ति आने की शिकायत मिली है। विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मंगाई जा रही है। स्रोत की सफाई अविलंब कराई जाएगी।Conclusion:विभागीय लापरवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.