ETV Bharat / state

ऑपरेशन डेयर डेविल सफल, नंदा देवी ईस्ट में लापता सात पर्वतारोहियों के शव बरामद, एक की तलाश जारी - नंदा देवी अभियान

आईटीबीपी के ऑपरेशन डेयर डेविल ने सफलता प्राप्त करते हुए 21 हजार फीट की ऊंचाई पर गहरे बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोज निकाला है. इन शवों को फिलहाल नंदा देवी बेस-3 कैम्प लाया गया है. फिलहाल एक पर्वतारोही का शव अबतक नहीं मिला है.

नंदा देवी ईस्ट
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:57 PM IST

पिथौरागढ़: आईटीबीपी के ऑपरेशन डेयर डेविल को बड़ी सफलता मिली है. आईटीबीपी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 17,800 फीट पर बनाये गए अस्थायी कैंप तक पहुंच दिया है. फिलहाल, एक पर्वतारोही के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

नंदा देवी ईस्ट में लापता सात पर्वतारोहियों के शव बरामद

26 जून को नंदा देवी अभियान में 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे. जिन्हें सर्च करने के लिए 13 जून को आईटीबीपी का 32 सदस्यीय दल नंदा देवी ईस्ट को रवाना हुआ था. दल ने रविवार को 21 हजार फीट की ऊंचाई पर गहरे बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोजने में सफलता पा ली है.

पढे़ं- बाबा केदार की महिमाः 45 दिन में पहुंचे 7 लाख से अधिक भक्त, टूटे अबतक के सारे रिकॉर्ड

इन शवों को फिलहाल नंदा देवी बेस-3 कैम्प लाया गया है. वहीं अब यह स्पष्ट हो गया है कि नंदा देवी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा देखे गए शव विदेशी पर्वतारोहियों के ही थे. रेस्क्यू किये गए सात शवों में से एक महिला और भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर भी शामिल है.

8वें पर्वतारोही के शव को ढूंढने का काम सोमवार को किया जाएगा. बहरहाल, इन शवों को नंदा देवी बेस कैंप-2 तक लाने में लगभग तीन दिन लगेंगे. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए शवों को मुख्यालय ले जाया जाएगा. बता दें कि नंद देवी ईस्ट में 4 ब्रिटेन, 2 अमेरिका, 1 ऑस्ट्रेलिया और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे.

पिथौरागढ़: आईटीबीपी के ऑपरेशन डेयर डेविल को बड़ी सफलता मिली है. आईटीबीपी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 17,800 फीट पर बनाये गए अस्थायी कैंप तक पहुंच दिया है. फिलहाल, एक पर्वतारोही के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

नंदा देवी ईस्ट में लापता सात पर्वतारोहियों के शव बरामद

26 जून को नंदा देवी अभियान में 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे. जिन्हें सर्च करने के लिए 13 जून को आईटीबीपी का 32 सदस्यीय दल नंदा देवी ईस्ट को रवाना हुआ था. दल ने रविवार को 21 हजार फीट की ऊंचाई पर गहरे बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोजने में सफलता पा ली है.

पढे़ं- बाबा केदार की महिमाः 45 दिन में पहुंचे 7 लाख से अधिक भक्त, टूटे अबतक के सारे रिकॉर्ड

इन शवों को फिलहाल नंदा देवी बेस-3 कैम्प लाया गया है. वहीं अब यह स्पष्ट हो गया है कि नंदा देवी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा देखे गए शव विदेशी पर्वतारोहियों के ही थे. रेस्क्यू किये गए सात शवों में से एक महिला और भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर भी शामिल है.

8वें पर्वतारोही के शव को ढूंढने का काम सोमवार को किया जाएगा. बहरहाल, इन शवों को नंदा देवी बेस कैंप-2 तक लाने में लगभग तीन दिन लगेंगे. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए शवों को मुख्यालय ले जाया जाएगा. बता दें कि नंद देवी ईस्ट में 4 ब्रिटेन, 2 अमेरिका, 1 ऑस्ट्रेलिया और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे.

Intro:नोट- सर फीड मेल में है।

पिथौरागढ़: आईटीबीपी के ऑपरेशन डेयर डेविल को बड़ी सफलता मिली है। आईटीबीपी की सर्च एन्ड रेस्क्यू टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 17800 फीट पर बनाये गए अस्थायी कैंप तक पहुंच दिया है। एक पर्वतारोही के बारे में अभी भी कोई जानकारी नही मिल पाई है। 8 वें पर्वतारोही के शव को ढूंढने का काम सोमवार को किया जाएगा। बहरहाल इन शवों को नंदा देवी बेस कैंप टू तक लाने में 2 या 3 दिन लगेंगे। जहां से हेलीकॉप्टर के जरूर शवों को मुख्यालय लाया जाएगा।

26 जून को नंदा देवी अभियान में 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे। जिन्हें सर्च करने के लिए 13 जून को आईटीबीपी का 32 सदस्यीय दल नंदा देवी को रवाना हुआ था। दल ने रविवार को दोपहर के बाद 21 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर गहरी बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोजने में सफलता पाई। इन शवों को फिलहाल नंदा देवी बेस कैम्प थ्री लाया जा रहा है।इसके साथ ही ये बात भी साफ हो गई है कि नंदा देवी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा देखे गए शव विदेशी पर्वतारोहियों के ही है। रेस्क्यू किये गए सात शवों में से एक महिला और भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर भी शामिल है। आपको बता दे कि नंद देवी ईस्ट में 4 ब्रिटेन, 2 अमेरिका, 1 ऑस्ट्रेलिया और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे।



Body:पिथौरागढ़: आईटीबीपी के ऑपरेशन डेयर डेविल को बड़ी सफलता मिली है। आईटीबीपी की सर्च एन्ड रेस्क्यू टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 17800 फीट पर बनाये गए अस्थायी कैंप तक पहुंच दिया है। एक पर्वतारोही के बारे में अभी भी कोई जानकारी नही मिल पाई है। 8 वें पर्वतारोही के शव को ढूंढने का काम सोमवार को किया जाएगा। बहरहाल इन शवों को नंदा देवी बेस कैंप टू तक लाने में 2 या 3 दिन लगेंगे। जहां से हेलीकॉप्टर के जरूर शवों को मुख्यालय लाया जाएगा।

26 जून को नंदा देवी अभियान में 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे। जिन्हें सर्च करने के लिए 13 जून को आईटीबीपी का 32 सदस्यीय दल नंदा देवी को रवाना हुआ था। दल ने रविवार को दोपहर के बाद 21 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर गहरी बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोजने में सफलता पाई। इन शवों को फिलहाल नंदा देवी बेस कैम्प थ्री लाया जा रहा है।इसके साथ ही ये बात भी साफ हो गई है कि नंदा देवी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा देखे गए शव विदेशी पर्वतारोहियों के ही है। रेस्क्यू किये गए सात शवों में से एक महिला और भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर भी शामिल है। आपको बता दे कि नंद देवी ईस्ट में 4 ब्रिटेन, 2 अमेरिका, 1 ऑस्ट्रेलिया और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.