पिथौरागढ़: मुनाकोट ब्लॉक के बीडीओ द्वारा आत्महत्या के प्रयास की जांच शुरू हो गई है. परिजनों की शिकायत पर डीएम ने इस मामले की जांच सीडीओ को सौंप दी है. मूनाकोट ब्लॉक के बीडीओ प्रकाश वर्मा ने ब्लॉक प्रमुख के पति सहित 3 लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था. आत्महत्या के प्रयास से पहले बीडीओ ने 3 लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया में काफी कुछ लिखा था. बीडीओ का इलाज फिलहाल हल्द्वानी में चल रहा है.
मुनाकोट ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी प्रकाश वर्मा द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में जांच शुरू हो गयी है. परिजनों की शिकायत पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी है. बीडीओ द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के पीछे राजनीतिक दबाव बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
बता दें कि पपदेऊ गांव निवासी बीडीओ प्रकाश वर्मा ने 6 दिन पूर्व कार्यालय में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी. कर्मचारियों द्वारा तुरन्त बीडीओ को अस्पताल पहुंचाया गया. जिससे उनकी जान बच सकी.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि बीडीओ के परिजनों की शिकायत पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच सीडीओ को सौंप दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.