पिथौरागढ़: भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे डोडा-पीपली क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. बरसात के मौसम में इस सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. दो दशक पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग ने लगभग 5 किलोमीटर तक की सड़क का काम अधूरा ही छोड़ दिया था. जिसके बाद से ही स्थानीय सड़क निर्माण की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
बता दें कि सीमांत क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने वाली डोडा-पीपली सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है. पड़ोसी मुल्क नेपाल के लिए भी ये सड़क लाइफलाइन से कम नहीं है. लेकिन लोकनिर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते ये सड़क खतरे का सबब बनी हुयी है. वहीं, लोनिवि का कहना है कि बजट की कमी के कारण सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया गया था. इस सड़क की हालत इतनी ख़स्ताहाल है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं, जब ईटीवी भारत ने इस सड़क की दुर्दशा का मामला जिला सचिव अरविंद ह्यांकी के सामने रखा तो उन्होंने शासन स्तर पर इस मसले को उठाने की बात कही. ह्यांकी का कहना है कि सीमांत क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके इसके लिए वो पूरा प्रयास करेंगे.