ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा विवाद: नेपाल के दावे वाला क्षेत्र 1962 के बंदोबस्त में भारतीय अभिलेखों में है दर्ज - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

नेपाल, भारत के कुछ इलाकों को अपने नक्शे में दिखा रहा है. मगर सच्चाई ये है, कि ये सभी क्षेत्र भारत के हैं. वहीं, कालापानी इलाके में 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के दौरान यहां पर बंकर बनाए गए थे, जो कि ये बंकर आज भी मौजूद हैं. वर्तमान में आईटीबीपी और एसएसबी बल के जवान सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहती हैं.

indo nepal border
सीमा विवाद
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:07 PM IST

पिथौरागढ़: नेपाल भारत के जिन हिस्सों को अपना बता रहा है, वो इलाके साल 1962 के बंदोबस्त से भारतीय अभिलेखों में दर्ज हैं. सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक कालापानी से नाभीढांग तक की करीब 9 किलोमीटर का इलाका गर्ब्यांग गांव का तोक है. भूमि अभिलेखों में ये जमीन कैंप कालापानी के नाम से दर्ज है. करीब 5 हजार नाली के इस भू-भाग में 711 नाप खेत मौजूद हैं. जो गर्ब्यांग गांव के ग्रामीणों के नाम दर्ज है. वहीं नाभीढांग से लिपुलेख तक का इलाका गुंजी ग्राम सभा की वन पंचायत का हिस्सा है. जबकि छोटा कैलाश क्षेत्र में पड़ने वाला लिम्पियाधुरा कुटी ग्रामसभा के अंतर्गत आता है.

सीमा विवाद

दरअसल, नेपाल भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपने नक्शे में दिखा रहा है. मगर सच्चाई ये है, कि ये सभी क्षेत्र भारत के हैं. गुंजी के राजस्व निरीक्षक दिनेश जोशी ने बताया, कि ब्रिटिश शासनकाल में साल 1865 में हुए बंदोबस्त में भी कालापानी भारत का ही हिस्सा था. नेपाल, भारत के कालापानी क्षेत्र को 1990 के बाद से ही अपना बता रहा है, जबकि भारतीय सुरक्षा तंत्र यहां पर साल 1955 से ही काबिज है. वहीं, कालापानी इलाके में 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के दौरान यहां पर बंकर बनाए गए थे, जो कि ये बंकर आज भी मौजूद हैं. वर्तमान में आईटीबीपी और एसएसबी बल के जवान सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहती हैं.

ये भी पढ़ें: नैनीताल के 11 दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट कौन कहां पहुंचा

जानकारी के मुताबिक इस विवाद के पीछे एक पुरानी संधि है, जिसे सुगौली संधि कहते हैं. ये संधि साल 1816 में ईस्‍ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच हुई थी. तब काली नदी को पश्चिमी सीमा पर ईस्‍ट इंडिया और नेपाल के बीच रेखांकित किया गया था. साल 1962 में जब भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ, तो भारतीय सेना ने कालापानी पर चौकी बनाई थी, जिस पर नेपाल आज दावा ठोक रहा है. वहीं, नेपाल का कहना है, कि साल 1961 में यानी की भारत-चीन युद्ध से पहले यहां उसके द्वारा जनगणना करवाई गई थी. तब भारत ने इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: आबादी क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक, दहशत में लोग

वहीं, भारत नेपाल को बांटने वाली जिस काली नदी का जिक्र सुगौली संधि में किया गया है. उसके उद्गम स्थल को लेकर भारत और नेपाल के बीच विवाद है. नेपाल लिम्पियाधुरा से निकलने वाली कुटीयांगती नदी को काली नदी का उद्गम स्थल मानता है, जबकि भारत कालापानी को काली नदी का उद्गम स्थल बता रहा है. अगर नेपाल के दावों के अनुसार लिम्पियाधुरा से निकलने वाली कुटीयांगती नदी को ही काली नदी माना जाए तो भारत के नाबी, कुटी, गुंजी ग्राम सभा और गर्ब्यांग गांव का कालापानी वाला हिस्सा नेपाल का है, जबकि इन चारों ग्रामसभा में बसे लोग खुद को भारतीय मानते आ रहे हैं.

पिथौरागढ़: नेपाल भारत के जिन हिस्सों को अपना बता रहा है, वो इलाके साल 1962 के बंदोबस्त से भारतीय अभिलेखों में दर्ज हैं. सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक कालापानी से नाभीढांग तक की करीब 9 किलोमीटर का इलाका गर्ब्यांग गांव का तोक है. भूमि अभिलेखों में ये जमीन कैंप कालापानी के नाम से दर्ज है. करीब 5 हजार नाली के इस भू-भाग में 711 नाप खेत मौजूद हैं. जो गर्ब्यांग गांव के ग्रामीणों के नाम दर्ज है. वहीं नाभीढांग से लिपुलेख तक का इलाका गुंजी ग्राम सभा की वन पंचायत का हिस्सा है. जबकि छोटा कैलाश क्षेत्र में पड़ने वाला लिम्पियाधुरा कुटी ग्रामसभा के अंतर्गत आता है.

सीमा विवाद

दरअसल, नेपाल भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपने नक्शे में दिखा रहा है. मगर सच्चाई ये है, कि ये सभी क्षेत्र भारत के हैं. गुंजी के राजस्व निरीक्षक दिनेश जोशी ने बताया, कि ब्रिटिश शासनकाल में साल 1865 में हुए बंदोबस्त में भी कालापानी भारत का ही हिस्सा था. नेपाल, भारत के कालापानी क्षेत्र को 1990 के बाद से ही अपना बता रहा है, जबकि भारतीय सुरक्षा तंत्र यहां पर साल 1955 से ही काबिज है. वहीं, कालापानी इलाके में 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के दौरान यहां पर बंकर बनाए गए थे, जो कि ये बंकर आज भी मौजूद हैं. वर्तमान में आईटीबीपी और एसएसबी बल के जवान सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहती हैं.

ये भी पढ़ें: नैनीताल के 11 दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट कौन कहां पहुंचा

जानकारी के मुताबिक इस विवाद के पीछे एक पुरानी संधि है, जिसे सुगौली संधि कहते हैं. ये संधि साल 1816 में ईस्‍ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच हुई थी. तब काली नदी को पश्चिमी सीमा पर ईस्‍ट इंडिया और नेपाल के बीच रेखांकित किया गया था. साल 1962 में जब भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ, तो भारतीय सेना ने कालापानी पर चौकी बनाई थी, जिस पर नेपाल आज दावा ठोक रहा है. वहीं, नेपाल का कहना है, कि साल 1961 में यानी की भारत-चीन युद्ध से पहले यहां उसके द्वारा जनगणना करवाई गई थी. तब भारत ने इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: आबादी क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक, दहशत में लोग

वहीं, भारत नेपाल को बांटने वाली जिस काली नदी का जिक्र सुगौली संधि में किया गया है. उसके उद्गम स्थल को लेकर भारत और नेपाल के बीच विवाद है. नेपाल लिम्पियाधुरा से निकलने वाली कुटीयांगती नदी को काली नदी का उद्गम स्थल मानता है, जबकि भारत कालापानी को काली नदी का उद्गम स्थल बता रहा है. अगर नेपाल के दावों के अनुसार लिम्पियाधुरा से निकलने वाली कुटीयांगती नदी को ही काली नदी माना जाए तो भारत के नाबी, कुटी, गुंजी ग्राम सभा और गर्ब्यांग गांव का कालापानी वाला हिस्सा नेपाल का है, जबकि इन चारों ग्रामसभा में बसे लोग खुद को भारतीय मानते आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 29, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.