पिथौरागढ़: इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण बॉर्डर जिले पिथौरागढ़ में सड़कों का बुरा हाल है. हालात ये है कि थल-मुनस्यारी रोड सहित कुल 14 सड़कें जगह-जगह भूस्खलन के कारण बंद पड़ी हैं. चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट रोड और जिले की लाइफलाइन घाट हाईवे दोपहर बाद खुल पाए थे. सड़कों के बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं.
पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण जगह- जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. महत्वपूर्ण मार्गों को प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ खोला जा रहा है. थल-मुनस्यारी मार्ग पिछले 28 घटों से बंद पड़ा है. इस मार्ग पर नाचनी, नयाबस्ती में लगातार मलबा आ रहा है. मलबे को साफ करने के लिए लोनिवि ने दो जेसीबी लगायी है, लेकिन लगातार लैंडस्लाइड होने से उन्हें भी दिक्कत हो रही है. मार्ग बंद होने से दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं.
पढ़ें: भारी बारिश से उफान पर गौला नदी, ग्रामीण चिंतित
प्रशासन का कहना है कि जिले में सभी बंद पड़े मार्गों को खोलने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो.