बेरीनाग: सरकार की ओर से भू-माफिया के खिलाफ सख्ती बरतने पर भी पिथौरागढ़ के बेरीनाग और चैकोड़ी में भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक नहीं लग पाई है. आलम यह है कि इतनी सख्ती के बाद भी बेरीनाग तहसील मुख्यालय से भट्टीगांव वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने से भू माफिया नहीं चूक रहे हैं.
बेरीनाग वन संरपच कैलाश चन्याल ने बताया कि बेरीनाग मंदिर से लगी भट्टीगांव वन पंचायत की जमीन है. जहां पर वर्तमान में नगर पंचायत बेरीनाग के उपयोग में नहीं आने वाली विभिन्न सामाग्री को वहां पर रखा हुआ है. जिसकी आड़ में कुछ लोगों ने एक टिन शेड बनाकर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: IMA की पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे रक्षा मंत्री, देश को मिलेंगे 306 आर्मी ऑफिसर
इसकी सूचना तहसील प्रशासन और नगर पंचायत को दी गई है. साथ ही संरपच ने बताया कि अगर शीघ्र ही अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा. साथ ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण सक्सेना ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. अवैध कब्जे को जल्द ही वहां से हटाया जाएगा.