पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे गांवों में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर दिया है. साथ ही आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारी जॉय हुकिल की अगुवाई में एक टीम पपदेव और चंडाक क्षेत्र में तैनात की जा चुकी है. साथ ही इन क्षेत्रों में 40 वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं.
बता दें कि नगर से सटे इलाकों में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही कई लोगों को घायल भी कर चुका है. वहीं अब गुलदार आये दिन शहर में घुसकर आवारा और पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहा है. हालांकि आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारियों की टीम पिछले तीन दिनों से प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. गुलदार को पकड़ने के लिए पपदेव क्षेत्र में दो पिंजरे भी लगाए हैं.
ये भी पढ़े: उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू
वहीं वन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रात के समय घर से बाहर ना निकलने के निर्देश दिए हैं.