पिथौरागढ़: भारत में फंसे नेपाली नागरिकों की भले ही स्वदेश वापसी हो गई हो, लेकिन लॉकडाउन के बाद जो भारतीय नेपाल में फंसे हैं, उनकी अभी भी वापसी नही हो पाई है. बताया जा रहा है कि धारचूला से बनबसा तक सैकड़ों की संख्या में भारतीय नेपाल में फंसे हैं. वहीं, प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगों की वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते भारी संख्या में भारतीय नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं. ये लोग विभिन्न कार्यों से नेपाल गए हुए थे. मगर दोनों मुल्कों में लॉकडाउन होने से ये नेपाल में ही फंसे गए. इन्हें भारत लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
पढ़ें: अमेरिका में 70 हजार मौतें, संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार
वहीं, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जो लोग बाहरी राज्यों में या बाहरी देशों में फंसे हुए हैं. वो लोग घर वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके बाद संबंधित जनपद के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें भारत लाने के प्रयास किये जायेंगे. जिलाधिकारी ने बाहरी देशों या प्रदेशों में फंसे लोगों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने को कहा है, ताकि उनकी घर वापसी सुनिश्चित हो सके.