पिथौरागढ़: गुरना के पास ऑलवेदर रोड में हुए हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम विजय कुमार जोगदंड़े ने एसडीएम को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. डीएम का कहना है कि हाईवे में यातायात पूरी सुरक्षा के साथ किया जाएगा. साथ ही प्रशासन इस बात पर भी विचार रहा है कि कटिंग के दौरान हाईवे को बंद रखा जाए. बीते रोज हाईवे में एक कैंटर में भारी बोल्डर गिरने के दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी.
ऑलवेदर सड़क निर्माण के चलते पहाड़ी दरकने से पिथौरागढ़ में सोमवार को दो लोग कैंटर समेत दब गए थे. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने एसडीएम को निरीक्षण कर तत्काल सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए है. सुरक्षा के इंतजाम होने तक यातायात को पूरी तरह बंद रखा जाएगा.
पढ़ेंः विधायक महेश नेगी प्रकरण: बाल आयोग में आज भी पेश नहीं हुई पीड़िता
बता दें कि घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क में गुरना के पास इस दिनों पहाड़ियों की कटिंग का काम चल रहा है. जिसके चलते मार्ग में विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. बीते रोज हाईवे में गुरना के पास कैंटर पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण दो लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो गए थे. जिसके चलते ऑलवेदर सड़क निर्माण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.