पिथौरागढ़: दशकों बाद पिथौरागढ़ मुख्यालय में जमकर बर्फबारी हुई है. मुनस्यारी, धारचूला, बेरीनाग, डीडीहाट समेत जिले के निचले इलाके भी बर्फ की सफेद फुहारों से गुलजार हैं. मिनी कश्मीर पहुंचे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. पर्यटकों का कहना है कि वायुसेना की बमबारी के बाद बुधवार को जिले में हुई बर्फबारी देखकर मजा आ गया.
पिथौरागढ़ में साल 2005 के बाद ऐसे जमकर बर्फबारी हुई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही थी. वहीं दोपहर बाद से सभी निचले इलाकों में भी बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया. देखते ही देखते शहर 2 इंच बर्फ से पट गया.
बर्फबारी के कारण जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हिमपात की वजह से थल-मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है जबकि गंगोलीहाट-बेरीनाग में भी बर्फबारी के चलते कई मार्ग बंद हैं. वहीं निचले इलाकों में दशकों बाद हुई भारी बर्फबारी से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. ठंड ने जाते-जाते प्रदेश में दोबारा दस्तक दी है. घटते तापमान की वजह से राज्य में ठिठुरन भी बढ़ गई है.