पिथौरागढ़: हिमनगरी मुनस्यारी में गुरुवार शाम से एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, थल-मुनस्यारी मार्ग भारी बर्फ जमा होने के कारण तीसरे दिन भी बंद रहा. जिस कारण बसंत पंचमी के त्योहार पर लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
बर्फबारी के कारण कई वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं. लोकनिर्माण विभाग मार्ग खोलने में जुटा हुआ है लेकिन 10 किलोमीटर मार्ग में भारी बर्फ जमी है. सड़क खुलने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है.
पढ़ें- मसूरी में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, पर्यटकों पर रखी जा रही विशेष नजर
वहीं, पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग को खोलने में मुश्किलें आ रही हैं. मौसम साफ होने पर मार्ग को खोल दिया जाएगा. जिन इलाकों में खराब मौसम के कारण विद्युत और पेजयल संकट पैदा हुआ है. सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त करने निर्देश दिए गये हैं.