पिथौरागढ़: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर मकड़ाऊं के पास आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर एक इनोवा पर अचानक पत्थर गिरने लगे. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
गौर हो कि इनोवा के मकड़ाऊं के पास से गुजरते समय पहाड़ी से तेज गति से भारी बोल्डर गिरने लगे. बोल्डर गिरते ही गाड़ी में सवार चालक और यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं पत्थरों के गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें: चार दशक बाद भी सड़क को तरस रहे लोग, नहीं बन पाया मोहनखाल-चोपता मोटरमार्ग
बता दें कि मकड़ाऊं के पास लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के चलते मार्ग पर जाना लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. लोग खतरे से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कर रहे हैं. पिथौरागढ़ को अल्मोड़ा से जोड़ने वाला मकड़ाऊं सबसे खतरनाक स्पॉट माना जाता है. जहां अक्सर बोल्डर गिरते रहते हैं. बीते साल भी इस स्थान पर लगातार लैंडस्लाइड होने से ये अहम राजमार्ग काफी समय तक बंद रहा.