ETV Bharat / state

भट्टीगांव वन पंचायत ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, किया पौधरोपण

भट्टीगांव वन पंचायत के संरपच ने हरेला पर्व पर पौधारोपण किया. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

berinag
पौधारोपण
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:58 PM IST

बेरीनाग: भट्टीगांव पंचायत में वन विभाग द्वारा हरेला महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भट्टीगांव पंचायत में दो सौ पौधे देवदार, फलियाट, आवला, पदम, बाड बेक्कू, जामून, पांगर के पौधे रोपे गए. वन सरपंच कैलाश चन्याल ने पौधरोपण के बाद वन विभाग और ग्रामीण के साथ हरेला पर्व में वन को हरा भरा करने लिए बैठक भी की.

वन सरपंच कैलाश ने कहा कि वन पंचायत को दो सौ पौधे मिले है. इंजीनियर पिथौरागढ द्वारा 100 जाली दिए जाने हैं. जिसमें अभी 50 मिले और 50 शेष मिलना बाकी है. वहीं, वन सरपंच कैलाश ग्रामीणों को बताया कि वन पंचायत को 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. वन पंचायत के लिए अग्नि सुरक्षा के लिए ग्यारह हजार रूपये मिले थे, इस बार वन में आग नहीं लगने पर वह बजट पौधे लगाने में खर्च किया गया.

berinag
संरपच ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.

वहीं, वन बीट अधिकारी ज्योति वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि भट्टीगांव वन पंचायत में सरपंच ने हरेला पर्व में कार्य किया है, वह सराहनीय है. बेरीनाग ब्लॉक में किसी सरपंच ने एसा कार्य नहीं किया हैं. इस हरेला पर्व में पौधे रोपण में पिथौरागढ जिले में पहला वन पंचायत होगा. जो पौधरोपण के साथ पौधौ को बचाने के लिए जाली भी लगाई गई. भट्टीगॉव वन पंचायत सरपंच कैलाश चन्याल द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश भी है.

बेरीनाग: भट्टीगांव पंचायत में वन विभाग द्वारा हरेला महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भट्टीगांव पंचायत में दो सौ पौधे देवदार, फलियाट, आवला, पदम, बाड बेक्कू, जामून, पांगर के पौधे रोपे गए. वन सरपंच कैलाश चन्याल ने पौधरोपण के बाद वन विभाग और ग्रामीण के साथ हरेला पर्व में वन को हरा भरा करने लिए बैठक भी की.

वन सरपंच कैलाश ने कहा कि वन पंचायत को दो सौ पौधे मिले है. इंजीनियर पिथौरागढ द्वारा 100 जाली दिए जाने हैं. जिसमें अभी 50 मिले और 50 शेष मिलना बाकी है. वहीं, वन सरपंच कैलाश ग्रामीणों को बताया कि वन पंचायत को 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. वन पंचायत के लिए अग्नि सुरक्षा के लिए ग्यारह हजार रूपये मिले थे, इस बार वन में आग नहीं लगने पर वह बजट पौधे लगाने में खर्च किया गया.

berinag
संरपच ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.

वहीं, वन बीट अधिकारी ज्योति वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि भट्टीगांव वन पंचायत में सरपंच ने हरेला पर्व में कार्य किया है, वह सराहनीय है. बेरीनाग ब्लॉक में किसी सरपंच ने एसा कार्य नहीं किया हैं. इस हरेला पर्व में पौधे रोपण में पिथौरागढ जिले में पहला वन पंचायत होगा. जो पौधरोपण के साथ पौधौ को बचाने के लिए जाली भी लगाई गई. भट्टीगॉव वन पंचायत सरपंच कैलाश चन्याल द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.