बेरीनाग: प्रदेश में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं गंगोलीहाट के बोयल गांव में बीते देर रात गुलदार ने घर के अंदर घुसकर एक 15 वर्षीय किशोर पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन किशोर को हॉस्पिटल ले गये, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं गुलदार के हमले से लोगों में खौफ का महौल है.
ये भी पढ़ेंः रोडवेज की चलती बस में अचानक हुआ विस्फोट, एक शख्स की मौत
गौर हो कि गुलदार के हमले में किशोर के सिर, हाथ और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसे घायल अवस्था में सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं घायल का नाम धीरज सिंह (15) पुत्र दान सिंह, निवासी बोयल बताया जा रहा है.वहीं गुलदार के हमले से लोगों में खौफ का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकले से कतरा रहे हैं.