बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी त्रिपुरादेवी के पास जंगल में भंडारीगांव निवासी दीपा देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. महिला के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि दीपा देवी अपनी अन्य महिला साथियों के साथ घास काटने जा रही थी. तभी पहले से घात लगाये गुलदार ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया. तभी साथ की अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई. जिससे गुलदार महिला को घायल कर भाग गया. गुलदार के हमले में महिला के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.
पढे़ं- टिहरी के ऐदी गांव में मनाया गया सेब दिवस कार्यक्रम, गणेश जोशी ने किया शुभारंभ
बताया जा रहा है कि महिला के सिर में आठ टांके लगे हैं. सीएचसी बेरीनाग में महिला उपचार चल रहा है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने बताया महिला की हालत खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है.