ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ सीमांत इलाकों के दौरे पर राज्यपाल, सुरक्षाबलों के साथ की मुलाकात - राज्यपाल गुरमीत सिंह का पिथौरागढ़ दौरा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आज पिथौरागढ़ सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने सुरक्षाबलों के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP)के अंतर्गत सीमावर्ती गावों में मूलभूत सुविधाओं सहित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Governor Gurmeet Singh visits Pithoragarh border areas
पिथौरागढ़ सीमांत इलाकों के दौरे पर राज्यपाल
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:42 PM IST

पिथौरागढ़: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ दौरे पर रहे. राज्यपाल गुरमीत सिंह पिथौरागढ़ के दूरस्थ और सीमावर्ती गांव गुंजी, नाबीढांग, कुटी और ज्योलिकोंग पहुंचे. सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राज्यपाल ने यहां रह रहे लोगों सहित सेना, आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की .राज्यपाल ने यहां पर सुरक्षाबलों के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया.


इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है. उनके कारण हम और हमारा देश सुरक्षित है. इन जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है. उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं तथा चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों से रूबरू हुए. गुंजी के ग्रामीणों ने राज्यपाल को विभिन्न मांगो से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने समस्याओं के हर संभव समाधान का आश्वासन दिया.

पढ़ें- गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण तथा स्थानीय आबादी का निवास सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ आवश्यक सुविधाओं के विकास से पलायन रूकेगा तथा रिवर्स पलायन को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल ने कहा देश की सीमाओं की सुरक्षा केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा गांवों को सुरक्षित रखे बिना हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख सकते.उन्होंने कहा वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, संचार और अन्य बुनियादी सुविधाओं का को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Governor Gurmeet Singh visits Pithoragarh border areas
सुरक्षाबलों से मिले राज्यपाल गुरमीत सिंह

राज्यपाल ने कहा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP)के अंतर्गत सीमावर्ती गावों में मूलभूत सुविधाओं सहित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गुंजी में स्कूल, हॉस्पिटल के अलावा पेयजल और कनेक्टिविटी की समस्या के समाधान के लिए वह स्वयं भी प्रयासरत हैं सीमावर्ती गांव कुटी और गुंजी पंहुचने पर राज्यपाल का स्थानीय लोगों ने स्वागत और अभिनंदन किया. अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने कालापानी में आए पर्यटकों के साथ समय बिताया. इस दौरान पर्यटकों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को जाना.

Governor Gurmeet Singh visits Pithoragarh border areas
पिथौरागढ़ सीमांत इलाकों में राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत

पिथौरागढ़: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ दौरे पर रहे. राज्यपाल गुरमीत सिंह पिथौरागढ़ के दूरस्थ और सीमावर्ती गांव गुंजी, नाबीढांग, कुटी और ज्योलिकोंग पहुंचे. सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राज्यपाल ने यहां रह रहे लोगों सहित सेना, आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की .राज्यपाल ने यहां पर सुरक्षाबलों के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया.


इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है. उनके कारण हम और हमारा देश सुरक्षित है. इन जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है. उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं तथा चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों से रूबरू हुए. गुंजी के ग्रामीणों ने राज्यपाल को विभिन्न मांगो से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने समस्याओं के हर संभव समाधान का आश्वासन दिया.

पढ़ें- गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण तथा स्थानीय आबादी का निवास सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ आवश्यक सुविधाओं के विकास से पलायन रूकेगा तथा रिवर्स पलायन को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल ने कहा देश की सीमाओं की सुरक्षा केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा गांवों को सुरक्षित रखे बिना हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख सकते.उन्होंने कहा वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, संचार और अन्य बुनियादी सुविधाओं का को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Governor Gurmeet Singh visits Pithoragarh border areas
सुरक्षाबलों से मिले राज्यपाल गुरमीत सिंह

राज्यपाल ने कहा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP)के अंतर्गत सीमावर्ती गावों में मूलभूत सुविधाओं सहित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गुंजी में स्कूल, हॉस्पिटल के अलावा पेयजल और कनेक्टिविटी की समस्या के समाधान के लिए वह स्वयं भी प्रयासरत हैं सीमावर्ती गांव कुटी और गुंजी पंहुचने पर राज्यपाल का स्थानीय लोगों ने स्वागत और अभिनंदन किया. अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने कालापानी में आए पर्यटकों के साथ समय बिताया. इस दौरान पर्यटकों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को जाना.

Governor Gurmeet Singh visits Pithoragarh border areas
पिथौरागढ़ सीमांत इलाकों में राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.