ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में पलायन को लेकर राज्यपाल ने जताई चिंता, कहा- स्थानीय उत्पादों को दिलाएंगे वर्ल्ड मार्केट

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह एक दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पलायन पर चिंता जाहिर की. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए वर्ल्ड मार्केट उपलब्ध कराने की बात कही है.

Review meeting of Governor Gurmeet Singh
अधिकारियों के साथ राज्यपाल की बैठक
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 4:45 PM IST

पिथौरागढ़: एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmit Singh retd) ने पलायन पर चिंता जाहिर की है. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत जिले में रिवर्स पलायन को लेकर ठोस योजना के तहत कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए गांव-गांव तक रोड कनेक्टिविटी और संचार सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि बॉर्डर रोड्स के निर्माण में गुणवत्ता और तेजी लाए जाने की जरूर है. पिथौरागढ़ जिले में आपदा प्रबंधन भी एक बड़ी चुनौती है.

चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ आने का उनका मकसद अधिकारियों के साथ डिटेल ब्रीफिंग करना था, ताकि सीमांत जिले में विकास को लेकर वे कार्ययोजना तैयार की जा सके. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत जिले में पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी विकास के साथ ही लोगों को आआत्मनिर्भर बनाने की योजना पर कार्य किये जाने की जरूरत है.

पलायन को लेकर राज्यपाल ने जताई चिंता

पढे़ं- भाजपा के खिलाफ हरीश रावत ने खोला मोर्चा, शुरू किये कई अभियान

स्वयं सहायता समूहों को मिले वर्ल्ड मार्केट: पिथौरागढ़ में स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की जानकारी ली. इस मौके पर राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए वर्ल्ड मार्केट (world market) उपलब्ध कराने की बात कही है. राज्यपाल ने कहा कि वे इसके लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे, जिससे सीमांत जिले के उत्पादों की ब्रांडिंग हो और बेहतर दाम मिल सके. साथ ही पिथौरागढ़ में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की है.

पिथौरागढ़: एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmit Singh retd) ने पलायन पर चिंता जाहिर की है. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत जिले में रिवर्स पलायन को लेकर ठोस योजना के तहत कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए गांव-गांव तक रोड कनेक्टिविटी और संचार सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि बॉर्डर रोड्स के निर्माण में गुणवत्ता और तेजी लाए जाने की जरूर है. पिथौरागढ़ जिले में आपदा प्रबंधन भी एक बड़ी चुनौती है.

चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ आने का उनका मकसद अधिकारियों के साथ डिटेल ब्रीफिंग करना था, ताकि सीमांत जिले में विकास को लेकर वे कार्ययोजना तैयार की जा सके. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत जिले में पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी विकास के साथ ही लोगों को आआत्मनिर्भर बनाने की योजना पर कार्य किये जाने की जरूरत है.

पलायन को लेकर राज्यपाल ने जताई चिंता

पढे़ं- भाजपा के खिलाफ हरीश रावत ने खोला मोर्चा, शुरू किये कई अभियान

स्वयं सहायता समूहों को मिले वर्ल्ड मार्केट: पिथौरागढ़ में स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की जानकारी ली. इस मौके पर राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए वर्ल्ड मार्केट (world market) उपलब्ध कराने की बात कही है. राज्यपाल ने कहा कि वे इसके लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे, जिससे सीमांत जिले के उत्पादों की ब्रांडिंग हो और बेहतर दाम मिल सके. साथ ही पिथौरागढ़ में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.