पिथौरागढ़: एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmit Singh retd) ने पलायन पर चिंता जाहिर की है. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत जिले में रिवर्स पलायन को लेकर ठोस योजना के तहत कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए गांव-गांव तक रोड कनेक्टिविटी और संचार सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि बॉर्डर रोड्स के निर्माण में गुणवत्ता और तेजी लाए जाने की जरूर है. पिथौरागढ़ जिले में आपदा प्रबंधन भी एक बड़ी चुनौती है.
चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ आने का उनका मकसद अधिकारियों के साथ डिटेल ब्रीफिंग करना था, ताकि सीमांत जिले में विकास को लेकर वे कार्ययोजना तैयार की जा सके. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत जिले में पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी विकास के साथ ही लोगों को आआत्मनिर्भर बनाने की योजना पर कार्य किये जाने की जरूरत है.
पढे़ं- भाजपा के खिलाफ हरीश रावत ने खोला मोर्चा, शुरू किये कई अभियान
स्वयं सहायता समूहों को मिले वर्ल्ड मार्केट: पिथौरागढ़ में स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की जानकारी ली. इस मौके पर राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए वर्ल्ड मार्केट (world market) उपलब्ध कराने की बात कही है. राज्यपाल ने कहा कि वे इसके लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे, जिससे सीमांत जिले के उत्पादों की ब्रांडिंग हो और बेहतर दाम मिल सके. साथ ही पिथौरागढ़ में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की है.