पिथौरागढ़: अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली निवेदिता कार्की का अपने घर पिथौरागढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और खेल विभाग को दिया.
निवेदिता कार्की ने कहा कि जब उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता तब उन्हें काफी गौरवान्वित महसूस हुआ. वो सितंबर में होने वाली एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रही हैं. साथ ही उनका लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतना है.
ये भी पढ़े: मसूरी: जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ पर इतिहासकार नाराज
आपको बता दें कि स्वीडन में सम्पन्न हुई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निवेदिता ने आयरलैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. निवेदिता के पिथौरागढ़ पहुंचने पर उनके साथी छात्रों और शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.