बेरीनाग: विकासखंड के चैड़मन्या क्षेत्र की युवती ने सेना जवान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि पिछले 3 साल से शादी के नाम पर जवान उसका शोषण कर रहा था, जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया, जिसके चलते युवती ने जवान के खिलाफ ने धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने कहा कि पीड़िता ने भारतीय सेना के 13 राष्ट्रीय राइफल में कार्यरत जवान के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता ने आमहाट गांव चैड़मन्या निवासी गोकुलांनद सलवानी (उम्र 25) पर शादी के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि गोकुलांनद 2017 से लगातार अवकाश में घर आने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. तीन वर्षों से लगातार शादी करने की बात करता रहा, लेकिन अब शादी करने से मना कर रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, सीएम बोले- उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों से कोरोना संक्रमण का खतरा
युवती के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच एसआई मीनाक्षी रौतेला द्वारा की जा रही है. आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पीड़िता को मेडिकल प्रशिक्षण के लिए महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा रहा है. वर्तमान में युवक जम्मू-कश्मीर में तैनात है.