पिथौरागढ़: भारी बारिश के चलते भूस्खलन से बंद पड़े घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है. सड़क खुलने पर 5 दिनों से फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली है. वहीं सीमांत जिले में जरूरी सेवाओं की आपूर्ति भी बहाल हो गयी है, अब बाया शहरफाटक होते हुए यात्री हल्द्वानी जा सकेंगे.
चीन और नेपाल बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़ जिले की लाइफलाइफ कहा जाने वाला घाट-पिथौरागढ़ मार्ग 5 दिन बाद आवाजाही के लिए खुल गया है. सामरिक नजरिये से अहम इस नेशनल हाइवे को खोलने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त मशीनों के साथ ही मैन पॉवर लगाए गए थे. मार्ग खुलने पर फंसे हुए सैकड़ों वाहन अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच पाए. वहीं जिले के 49 आंतरिक मार्ग 5 दिन बाद भी बंद पड़े हुए है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि गुरुवार रात को घाट-पिथौरागढ़ एनएच यातायात के लिए खोल दिया गया है.
पढ़ें-नारायणबगड़ के डुंग्री गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आपदा पीड़ितों से की मुलाकात
साथ ही जिले में बंद पड़े आंतरिक मार्गों को खोलने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि उत्तराखंड में 17 से 19 अक्टूबर हुई भारी बारिश ने चीन और नेपाल बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़ जिले में जमकर तबाही मचाई है. जिसके चलते घाट-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे समेत 50 मार्ग बंद हो गए थे. यहीं नहीं मार्ग बंद होने से हजारों की संख्या में लोग और पर्यटक जगह-जगह कैद होकर रह गए हैं. यात्रियों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जा रहा है.