गंगोलीहाट: राजस्व क्षेत्र बुगली में पुलिस ने भाभी की हत्या के मामले में देवर को गिरफ्तार किया है. FIR No. 01/21 धारा- 365 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में शीला देवी पत्नी दीवान सिंह निवासी बुगली गंगोलीहाट की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जो राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस थाना गंगोलीहाट को प्राप्त हुई थी.
विवेचना के दौरान गुमशुदा शीला देवी के देवर बबलू को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो बबलू द्वारा बताया गया कि भाभी शीला देवी और मेरे अवैध संबंध थे. जिसके कारण शीला देवी गर्भवती हो गई थी और गर्भपात कराने से मना कर रही थी. जिसके चलते बबलू ने उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें: खटीमा: आबकारी विभाग की टीम ने 10 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट की
मामले में पुलिस ने टीम बनाकर खोजबीन की तो आरोपी द्वारा बताए गए जगह से मृतका दुपट्टा बरमद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.