बेरीनाग: गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला और उनके पति गोकुल गंगोला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों बीते एक हफ्ते से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. गुरुवार को ही उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है.
पढ़ें- गुजरात MLA के विवादित बोल से संत समाज में आक्रोश, बर्खास्तगी की मांग
विधायक मीना गंगोला और उनके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया है. गोकुल गंगोला की हालत नाजुक बताई जा रही है. विधायक मीना गंगोला ने जानकारी दी है कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले एक सप्ताह में जो भी उनके संपर्क में आये हैं वे सभी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.