ETV Bharat / state

बेरीनाग: जंगल की आग से GIC के तीन कमरे जले

जंगलों की आग अब आबादी वाले इलाके तक पहुंचने लगी है. सोमवार को गंगोलीहाट विकासखंड जीआईसी तामानोली में जंगलों की आग पहुंचने से स्कूल के तीन कमरे जलकर राख हो गए.

वन विभाग, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने आग पर पाया काबू.
वन विभाग, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने आग पर पाया काबू.
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:15 PM IST

बेरीनाग: इन दिनों प्रदेश के जंगल आग की चपेट में है. वन विभाग लगातार आग बुझाने में जुटा है. जंगलों की आग अब आबादी वाले इलाके तक पहुंचने लगी है. सोमवार को गंगोलीहाट विकासखंड जीआईसी तामानोली में जंगलों की आग पहुंचने से स्कूल के तीन कमरे जलकर राख हो गए. अचानक जंगलों की आग स्कूल परिसर तक पहुंचते स्कूल में हड़कंप मच गया.

Berinag Gangolihat GIC
वन विभाग, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने आग पर पाया काबू.

पढ़ें- उत्तरकाशीः आग से 1300 फलदार वृक्ष जलकर खाक

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और प्रशासन की टीम गंगोलीहाट से स्कूल परिसर में पहुंची, लेकिन तब तक तीनों कमरे जलकर राख हो गये है. आग से लाखों का नुकसान हो गया. बड़ी मुश्किल के बाद वन विभाग, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने आग पर काबू पाया, जिससे अन्य जगह आग नहीं फैल पाई.

बेरीनाग: इन दिनों प्रदेश के जंगल आग की चपेट में है. वन विभाग लगातार आग बुझाने में जुटा है. जंगलों की आग अब आबादी वाले इलाके तक पहुंचने लगी है. सोमवार को गंगोलीहाट विकासखंड जीआईसी तामानोली में जंगलों की आग पहुंचने से स्कूल के तीन कमरे जलकर राख हो गए. अचानक जंगलों की आग स्कूल परिसर तक पहुंचते स्कूल में हड़कंप मच गया.

Berinag Gangolihat GIC
वन विभाग, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने आग पर पाया काबू.

पढ़ें- उत्तरकाशीः आग से 1300 फलदार वृक्ष जलकर खाक

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और प्रशासन की टीम गंगोलीहाट से स्कूल परिसर में पहुंची, लेकिन तब तक तीनों कमरे जलकर राख हो गये है. आग से लाखों का नुकसान हो गया. बड़ी मुश्किल के बाद वन विभाग, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने आग पर काबू पाया, जिससे अन्य जगह आग नहीं फैल पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.