पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बेस अस्पताल को तेजी से बनाने के लिए शासन की तरफ से 10 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है. फिलहाल 200 बेड के बेस चिकित्सालय में 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. सरकार अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने में जुटी हुई है, ताकि इस साल के अंत से इसे चालू किया जा सके. ऐसे में 10 करोड़ रुपए की धनराशि जारी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बेस अस्पताल के काम में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन बेस अस्पताल के लिए 10 करोड़ की धनराशि जारी होने पर स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने राज्य सरकार का आभार जताया है. विधायक चंद्रा पंत का कहना है कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए सरकार वचनबद्ध है. सरकार द्वारा जारी धनराशि से बेस अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल के निर्माण में बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी और जल्द ही पिथौरागढ़ जिले की जनता को 200 बेड क्षमता वाले बेस अस्पताल का लाभ मिल सकेगा.