पिथौरागढ़: जिले में छेड़छाड़ और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने महिला शक्ति दस्ते का गठन किया है. इसी को लेकर आज को पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने हरी झंडी दिखाकर महिला यूनिट को नगर के विभिन्न क्षेत्रों की ओर रवाना किया. इस यूनिट में 5 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
पढ़ें- खिर्सू में हादसे का शिकार हुआ विदेशी पर्यटक, एयरलिफ्ट कर भेजा गया AIIMS
बता दें कि, पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में ट्यूशन पड़ने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ और महिला उत्पीड़न करने वालों की अब खैर नहीं है. पुलिस ने महिला शक्ति दस्ते का गठन किया है, जिसमें पांच टीम नगर के गली कूंचों में पैदल गश्त करेगी. जोकि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले और नशे में लिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेगी. साथ ही ये टीम स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस जाने वाले रास्तों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहेगी.
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि उन्हें विभिन्न स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज के पास छात्राओं से हो रही छेड़छाड़ की कई शिकायतें मिलती हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने इस यूनिट का गठन किया गया है. जिससे छात्राएं और महिलाएं नगर क्षेत्र में सुरक्षित महसूस कर सकें.