ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ से गाजियाबाद का हवाई सफर होगा आसान, कल से शुरू होगी विमान सेवा

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:31 AM IST

नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

पिथौरागढ़ से गाजियाबाद का हवाई सफर होगा आसान.

पिथौरागढ़: जनपद में नैनी सैनी हवाई सेवा पर्यटन के लिहाज से काफी अहम है. जिससे जिले में पर्यटन को गति मिलने के साथ ही लोगों का सफर भी आसान होगा.वहीं नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही हवाई सेवा शुरू होने से इसका सीधा फायदा सीमांत की जनता को मिलेगा.

पिथौरागढ़ से गाजियाबाद का हवाई सफर होगा आसान.

गौर हो कि केंद्र की महत्वकांक्षी उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन का नाइन सीटर विमान कल पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए पहली उड़ान भरेगा. नैनीसैनी से हिंडन का किराया 2270 रुपया निर्धारित किया गया है. हिंडन के लिए विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए विमान सेवा 13 सितंबर से संचालित हो रही है. अब हेरिटेज एविएशन को नैनीसैनी से हिंडन के लिए भी हरी झंडी मिल गई है. 11 अक्टूबर यानी कल को पहली फ्लाइट नैनीसैनी से सुबह 11.30 बजे हिंडन के लिए रवाना होगी.

पढ़ें-सदियों से रहा है नींबू और नारियल से पूजा करने का रिवाज, राफेल पूजन के संबंध में ज्योतिषाचार्य ने कही ये बात

वहीं12.30 बजे ये फ्लाइट हिंडन पहुंचेगी. हिंडन से दिन में एक बजे फ्लाइट रवाना होकर 2 बजे नैनीसैनी पहुंचेगी. इसके साथ ही देहरादून के लिए दो फ्लाइट नियमित संचालित होती रहेंगी. हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाईसेवा संचालित होने से पिथौरागढ़ से दिल्ली की दूरी काफी कम हो जाएगी. पिथौरागढ़ से दिल्ली पहुंचने में बस से 18 घंटे लगते हैं. मगर हवाईसेवा के जरिये अब ये दूरी मात्र 1 घण्टे में तय की जा सकेगी. हैरिटेज एविएशन के मुताबिक समर सीजन की बुकिंग 26 अक्टूबर तक है. 26 अक्टूबर के बाद विंटर सीजन की बुकिंग शुरू होगी.

पिथौरागढ़: जनपद में नैनी सैनी हवाई सेवा पर्यटन के लिहाज से काफी अहम है. जिससे जिले में पर्यटन को गति मिलने के साथ ही लोगों का सफर भी आसान होगा.वहीं नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही हवाई सेवा शुरू होने से इसका सीधा फायदा सीमांत की जनता को मिलेगा.

पिथौरागढ़ से गाजियाबाद का हवाई सफर होगा आसान.

गौर हो कि केंद्र की महत्वकांक्षी उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन का नाइन सीटर विमान कल पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए पहली उड़ान भरेगा. नैनीसैनी से हिंडन का किराया 2270 रुपया निर्धारित किया गया है. हिंडन के लिए विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए विमान सेवा 13 सितंबर से संचालित हो रही है. अब हेरिटेज एविएशन को नैनीसैनी से हिंडन के लिए भी हरी झंडी मिल गई है. 11 अक्टूबर यानी कल को पहली फ्लाइट नैनीसैनी से सुबह 11.30 बजे हिंडन के लिए रवाना होगी.

पढ़ें-सदियों से रहा है नींबू और नारियल से पूजा करने का रिवाज, राफेल पूजन के संबंध में ज्योतिषाचार्य ने कही ये बात

वहीं12.30 बजे ये फ्लाइट हिंडन पहुंचेगी. हिंडन से दिन में एक बजे फ्लाइट रवाना होकर 2 बजे नैनीसैनी पहुंचेगी. इसके साथ ही देहरादून के लिए दो फ्लाइट नियमित संचालित होती रहेंगी. हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाईसेवा संचालित होने से पिथौरागढ़ से दिल्ली की दूरी काफी कम हो जाएगी. पिथौरागढ़ से दिल्ली पहुंचने में बस से 18 घंटे लगते हैं. मगर हवाईसेवा के जरिये अब ये दूरी मात्र 1 घण्टे में तय की जा सकेगी. हैरिटेज एविएशन के मुताबिक समर सीजन की बुकिंग 26 अक्टूबर तक है. 26 अक्टूबर के बाद विंटर सीजन की बुकिंग शुरू होगी.

Intro:पिथौरागढ़ : नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। केंद्र की महत्वकांक्षी उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन का नाइन सीटर विमान कल पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए पहली उड़ान भरेगा।
नैनीसैनी से हिंडन का किराया 2270 रुपया निर्धारित किया गया है। हिंडन के लिए विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

Body:पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए विमान सेवा 13 सितंबर से संचालित हो रही है। अब हेरिटेज एविएशन को नैनीसैनी से हिंडन के लिए भी हरी झंडी मिल गई है। 11 अक्टूबर को पहली फ्लाइट नैनीसैनी से सुबह 11.30 बजे हिंडन के लिए रवाना होगी। 12.30 बजे ये फ्लाइट हिंडन पहुंचेगी। हिंडन से दिन में एक बजे फ्लाइट रवाना होकर 2 बजे नैनीसैनी पहुंचेगी। इसके साथ ही देहरादून के लिए दो फ्लाइट नियमित संचालित होती रहेंगी। हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाईसेवा संचालित होने से पिथौरागढ़ से दिल्ली की दूरी काफी कम हो जाएगी। पिथौरागढ़ से दिल्ली पहुंचने में बस से 18 घंटे लगते हैं। मगर हवाईसेवा के जरिये अब ये दूरी मात्र 1 घण्टे में तय की जा सकेगी। हैरिटेज एविएशन के मुताबिक समर सीजन की बुकिंग 26 अक्टूबर तक है। 26 अक्टूबर के बाद विंटर सीजन की बुकिंग शुरू होगी।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.