पिथौरागढ़: पुलिस ने शुक्रवार को डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पांचों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी. ये गिरोह ऑलवेदर रोड निर्माण में लगे डंपर, जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से डीजल चोरी किया करता था.
दरअसल, पुलिस को बीते काफी समय से डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. चोरों की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात ऐंचोली के पास एक एक ऑल्टो कार की तलाशी ली तो उसमें से पांच लोगों को 40 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इस दौरान कार सवार एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पढ़ें-हादसे के बाद भी नहीं जागा दून नगर निगम, खतरा बने 'खड़े' कई गिरासू भवन
आरोपी ने जब पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर 25 केन्स में लगभग 800 लीटर डीजल बरामद किया गया. सभी आरोपी पिथौरागढ़ जिले के ही रहने वाले है. जिनका नाम सूरज सिंह नेगी, विजय सिंह सामन्त, ऋषभ टम्टा, संतोष बिष्ट और नवीन कुमार है. फरार आरोपी का नाम सूरज अधिकारी है.
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पिथौरागढ़ और जाजरदेवल कोतवाली में डीजल चोरी के कुल 6 मुकदमें दर्ज थे. आरोपियों पर धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.