ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र काली नदी में गिरे, सर्च ऑपरेशन जारी - पिथौरागढ़ न्यूज

Father and son fell into Kali river in Pithoragarh सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बकरी चराने गया एक व्यक्ति अपने 6 साल के बेटे के साथ नदी में गिर गया. बताया जा रहा है कि बकरी चराते समय पहाड़ी से पत्थर गिरे, जिनकी चपेट में बाप-बेटा आ गए और बैलेंस बिगड़ने की वजह से दोनों नदी में जा गिरे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 5:53 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र सीधे नदी में जा गिरे हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्र की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन उनका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

pithoragarh
पिता-पुत्र काली नदी में गिरे

मामला पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रोजाना की तरह झूलाघाट निवासी संतोष चंद (44) अपनी पत्नी लीलावती (35) और अपने 6 साल के बेटे तनुज के साथ काली नदी किनारे श्मशान घाट के ऊपर पहाड़ी पर बकरी चराने गया था. बताया जा रहा है कि तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गये और 6 साल का तनुज और 44 साल संतोष चंद पत्थरों की चपेट में आ गए और सीधे काली नदी में जा गिरे.
पढे़ं- हल्द्वानी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, उत्तरकाशी में पहाड़ी से गिरकर महिला की गई जान

जिस जगह ये घटना हुई वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर लीलावती घास काट रही थी. दोनों की चीख पुकार सुनकर लीलावती काली नदी किनारे पहुंची तब तक दोनों काली नदी के तेज बहाव में बह गए थे. लीलावती भी दोनों को बचाने के लिए कूदने वाली थी तो काली नदी किनारे में नहा रहे युवकों ने उसे रोका और घटना की सूचना झूलाघाट थाना पुलिस को दी.

इस घटना के बाद संतोष चंद के घर में कोहराम मचा हुआ है. संतोष चंद की एक सात साल की बेटी भी है. तनुज पहली क्लास में पढ़ता है, जबकि रितिका कक्षा 2 सरस्वती शिशु मंदिर झूलाघाट में पढ़ती है. संतोषी खेती बाड़ी के साथ बकरी पालन का काम करता था, जिससे उसका घर चलता था.

pithoragarh
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र काली नदी में गिरे

झूलाघाट थाना के दारोगा अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि काली नदी किनारे कानड़ी बलतड़ी सपतड़ी और पंचेश्वर तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी है. पुलिस नदी में संतोष और तनुज की तलाश कर रही है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र सीधे नदी में जा गिरे हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्र की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन उनका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

pithoragarh
पिता-पुत्र काली नदी में गिरे

मामला पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रोजाना की तरह झूलाघाट निवासी संतोष चंद (44) अपनी पत्नी लीलावती (35) और अपने 6 साल के बेटे तनुज के साथ काली नदी किनारे श्मशान घाट के ऊपर पहाड़ी पर बकरी चराने गया था. बताया जा रहा है कि तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गये और 6 साल का तनुज और 44 साल संतोष चंद पत्थरों की चपेट में आ गए और सीधे काली नदी में जा गिरे.
पढे़ं- हल्द्वानी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, उत्तरकाशी में पहाड़ी से गिरकर महिला की गई जान

जिस जगह ये घटना हुई वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर लीलावती घास काट रही थी. दोनों की चीख पुकार सुनकर लीलावती काली नदी किनारे पहुंची तब तक दोनों काली नदी के तेज बहाव में बह गए थे. लीलावती भी दोनों को बचाने के लिए कूदने वाली थी तो काली नदी किनारे में नहा रहे युवकों ने उसे रोका और घटना की सूचना झूलाघाट थाना पुलिस को दी.

इस घटना के बाद संतोष चंद के घर में कोहराम मचा हुआ है. संतोष चंद की एक सात साल की बेटी भी है. तनुज पहली क्लास में पढ़ता है, जबकि रितिका कक्षा 2 सरस्वती शिशु मंदिर झूलाघाट में पढ़ती है. संतोषी खेती बाड़ी के साथ बकरी पालन का काम करता था, जिससे उसका घर चलता था.

pithoragarh
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र काली नदी में गिरे

झूलाघाट थाना के दारोगा अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि काली नदी किनारे कानड़ी बलतड़ी सपतड़ी और पंचेश्वर तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी है. पुलिस नदी में संतोष और तनुज की तलाश कर रही है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.