ETV Bharat / state

गर्भवती रात भर बाथरूम में रही बंद, कमरे में पति की हुई 'खूनी' मौत, मिस्ट्री पर बवाल - युवक की मौत पर हंगामा

पिथौरागढ़ में जगतड़ निवासी सुमित सिंह (31) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सुमित एक निजी अस्पताल में कैंटीन चलाने का काम करता था. परिजनों ने उसी की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम की. उधर सुमित की पत्नी ने जो बताया है उससे मामला बहुत पेचीदा लग रहा है.

pithoragarh protest
परिजनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 6:27 PM IST

पिथौरागढ़: बीते रोज पिथौरागढ़ में हुई युवक की मौत पर आज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर घंटों रोड जाम की. परिजनों का कहना है कि सुमित की हत्या की गई है. परिजनों ने सुमित की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने मामला दर्ज होने के बाद शव को उठाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

उधर सुमित की पत्नी गर्भवती है. वो अस्पताल में भर्ती थी. सुमित की पत्नी मनीषा का आरोप है कि एक दिन पहले ही सुमित उसे जबरन अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले आया था. उसने कहा कि सुमित उसकी हत्या करना चाहता था. किसी तरह रातभर बाथरूम में छिपकर उसने जान बचाई.

हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी.

गौर हो कि पिथौरागढ़ नगर के एक निजी अस्पताल में कैंटीन चलाने वाले जगतड़ निवासी सुमित सिंह (31) का शव सोमवार को संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा मिला था. युवक के हाथ की नसें तीन जगह कटी हुई थीं और कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम किया.

ये भी पढ़ेंः बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम

वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा, लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने के बजाय शव लेकर कोतवाली के बाहर पहुंच गए. जहां उन्होंने शव रखकर सड़क पर घंटों जाम लगाया और सुमित की पत्नी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव को उठाया.

ये भी पढ़ेंः जनता की गाढ़ी कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, एक महीन से है लापता

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुमित की गर्भवती पत्नी मनीषा महिला अस्पताल में भर्ती थी. सुमित ने उसे घटना से एक दिन पूर्व ही जबरन डिस्चार्ज करवाया था. मनीषा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि सुमित उसे मारने की फिराक में था, लेकिन वो उससे बचकर बाथरूम में चली गई.

मनीषा ने बताया कि वो कुंडी लगाकर रातभर बाथरूम के अंदर ही रही. सुबह जब वो बाहर आई तो पूरा कमरा खून से सना था. बता दें कि सुमित की पत्नी मनीषा का मायका बागेश्वर के बैजनाथ क्षेत्र के चौरसू गांव में है. फिलहाल, पुलिस पूरी मामले की गहराई जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ सकती है.

पिथौरागढ़: बीते रोज पिथौरागढ़ में हुई युवक की मौत पर आज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर घंटों रोड जाम की. परिजनों का कहना है कि सुमित की हत्या की गई है. परिजनों ने सुमित की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने मामला दर्ज होने के बाद शव को उठाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

उधर सुमित की पत्नी गर्भवती है. वो अस्पताल में भर्ती थी. सुमित की पत्नी मनीषा का आरोप है कि एक दिन पहले ही सुमित उसे जबरन अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले आया था. उसने कहा कि सुमित उसकी हत्या करना चाहता था. किसी तरह रातभर बाथरूम में छिपकर उसने जान बचाई.

हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी.

गौर हो कि पिथौरागढ़ नगर के एक निजी अस्पताल में कैंटीन चलाने वाले जगतड़ निवासी सुमित सिंह (31) का शव सोमवार को संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा मिला था. युवक के हाथ की नसें तीन जगह कटी हुई थीं और कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम किया.

ये भी पढ़ेंः बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम

वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा, लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने के बजाय शव लेकर कोतवाली के बाहर पहुंच गए. जहां उन्होंने शव रखकर सड़क पर घंटों जाम लगाया और सुमित की पत्नी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव को उठाया.

ये भी पढ़ेंः जनता की गाढ़ी कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, एक महीन से है लापता

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुमित की गर्भवती पत्नी मनीषा महिला अस्पताल में भर्ती थी. सुमित ने उसे घटना से एक दिन पूर्व ही जबरन डिस्चार्ज करवाया था. मनीषा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि सुमित उसे मारने की फिराक में था, लेकिन वो उससे बचकर बाथरूम में चली गई.

मनीषा ने बताया कि वो कुंडी लगाकर रातभर बाथरूम के अंदर ही रही. सुबह जब वो बाहर आई तो पूरा कमरा खून से सना था. बता दें कि सुमित की पत्नी मनीषा का मायका बागेश्वर के बैजनाथ क्षेत्र के चौरसू गांव में है. फिलहाल, पुलिस पूरी मामले की गहराई जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.